संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां धान की फसल खाने के बाद 4 जंगली हाथियों की मौत हो गई है। जबकि कई हाथी गंभीर बीमार हो गए है। इस घटना से समूचे वन अमले में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंचा वन विभाग का अमला मामले की जांच में जुट गया है।
पूरा मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के सलखनियां बीट का है। बताया जा रहा है धान की फसल में लगे माहुर रोग से बचाव के लिए किसानों ने फसल में कीटनाशक का छिड़काव किया था और उसी फसल को हाथियों के झुंड ने सेवन कर लिया। जिसके बाद हाथियों की हालत बिगड़ने लगी। खबर लिखे जाने तक 4 हाथियों की मौत हो चुकी है। मृत हाथियों को पोस्टमार्टम कराने और कीटनाशक का सेवन करने से बीमार हाथियों के इलाज के लिए उमरिया और कटनी जिले से चिकित्सकों की टीम भी रवाना हुई है।
READ MORE: दिल दहला देने वाली घटनाः दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, दोनों मासूम की मौत, महिला की बची जान
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पनपथा बफर जोन अंतर्गत ग्राम बकेली-सलखनिया के पास की बताई जा रही है। मौके पर नेशनल पार्क की टीम, वन विभाग की टीम पहुँच कर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। बताया यह भी जा रहा है कि कई हाथियों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटनास्थल पर जंगली हाथियों का झुंड सक्रिय है, जिसके बाद बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन और वन विभाग मुस्तैदी के साथ नजर बनाए हुए हैं।
घटना के बाद STSF जबलपुर एवं भोपाल की टीम जांच के लिए पहुंची। ताजा जानकारी के मुताबिक 13 हाथियों के झुंड में पांच की मौत हो चुकी है। वहीं चार हाथी स्वस्थ मिले है। खितौली और पतौर कोर रेंज के सलखनिया बीट के RF384 और PF 183A में कुल 4 जंगली हाथी मृत मिले। वन विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।
स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर के वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारियों और वन्यजीव पशु चिकित्सक की मेडिकल टीम हाथियों के इलाज में फिलहाल जुटी हुई है। वन विभाग के अधिकारी भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों के संपर्क में है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक