10th Failed Fake Female SI Arrested: 10वीं में 3 बार फेल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की फर्जी महिला SI (सब इंस्पेक्टर) को राजस्थान की चूरू पुलिस (Churu Police) ने गिरफ्तार किया है। महिला फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर पिछले तीन साल से लग्जरी लाइफ जी रही थी। साथ ही सब इंस्पेक्टर का रौब दिखाते हुए कई बेरोजगारों से करोड़ों रुपये की ठगी की, जिससे शादी की। युवती के पास से दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड और मोबाइल में वर्दी पहने फोटोग्राफ और वीडियो मिले हैं। फर्जी SI की पहचान अंजू शर्मा पुत्री रामचन्द निवासी देवगढ़ के रूप में हुई। दरअसल पूरा मामला राजस्थान के चूरू जिले की साहवा थाना पुलिस का है।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस को चेताया… हरियाणा चुनाव में धांधली वाला आरोप खारिज करते हुए 1600 पन्नों में भेजा जवाब- Election Commission Warning Congress

साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया कि गांव देवगढ़ निवासी अंजू शर्मा (24) पिछले काफी समय से खुद को दिल्ली पुलिस की एसआई बताकर वीआईपी सुविधा लेती थी।

Dior Bag Controversy पर कथावाचक जया किशोरी की आई प्रतिक्रिया, बोलीं- ‘मैं कभी नहीं कहती कि…’- Jaya Kishori

पुलिस ने अंजू शर्मा के बारे में गोपनीयता से जानकारी इकट्‌ठा की। मंगलवार को अंजू शर्मा को डिटेन कर उससे पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि वह पिछले तीन साल से दिल्ली में रहकर अपने रिश्तेदारों, परिजनों, पड़ोसियों को थानेदार बताकर लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए ऐंठने की बात बताई।

‘भाभी के लिए अपशब्द सुनकर भी मुंह में दही जमाए बैठा है देवर…’, शिवराज सिंह चौहान का सीएम सीएम हेमंत सोरेन पर करारा वार- Shivraj Singh On Hemant Soren

पुलिस ने मंगलवार को ही बनड़ा निवासी अर्जुनलाल नाई की रिपोर्ट पर अंजू शर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल लगाने के नाम पर 12 लाख 93 हजार रुपए ठगने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इसी मामले में फर्जी महिला थानेदार को गिरफ्तार किया है।

PM मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से हाथ जोड़कर क्यों मांगी माफी, मामला जानकर आप हो जाएंगे शॉक्ड- PM Narendra Modi

न घरवालों को छोड़ा, न पास-पड़ोसी को बख्शा

अंजू ने बताया कि थानेदार की वर्दी में वह किसी भी गाड़ी को रोक लेती थी। कभी उगाही करती तो कभी कुछ दिन के लिए गाड़ी अपने पास रख लेती। इसी दौरान और अधिक पैसा कमाने की लालसा में उसने दिल्ली पुलिस में नौकरी के नाम पर ठगी करना शुरू कर दिया। इसमें सबसे पहला शिकार उसका मामा का बेटा ही बना। जिससे उसने दस लाख रुपए ठग लिए। एक बार शुरू हुआ यह खेल चलता रहा और उसने दर्जनों लोगों से अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर ली।

Thalapathy Vijay Life Style: 600 करोड़ की संपत्ति, आलीशान घर और कारों का जखीरा…. राजनीति में धमाकेदार एंट्री लेने वाले एक्टर थलापति विजय की नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग

10 से 30 लाख में डील

पूछताछ में अंजू ने बताया कि वह शिकार को पुलिस की वर्दी और बड़े अधिकारियों से अच्छे संपर्क की बात करके फंसाती थी। उन्हें दिल्ली पुलिस में सिपाही, ड्राईवर, रसोईया आदि पदों पर भर्ती के नाम पर पैसे लेती। वह अपने शिकार से उसकी हैसियत के अनुसार 10 से 30 लाख रुपए तक वसूल करती थी। कोई भी पीड़ित वर्दी के चलते उससे उलझने की कोशिश नहीं करता था।

कौन है 20 वर्षीय गुफरान खान? जिसने लॉरेंस बिश्नोई के बाद मचाई सनसनी, सलमान खान-जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने के बाद आया ट्रेंड में

लोगों को नौकरी लगाने का दिया झांसा

काफी दिनों से अंजू शर्मा दिल्ली पुलिस की महिला उप निरीक्षक बनकर वीआईपी सुविधा ले रही है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल व सीओ रोहित सांखला के सुपरविजन में एसएचओ साहवा अल्का विश्नोई द्वारा की गई। युवती ने लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठने की बात स्वीकार की है।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H