WBBL 2024: विमेंस बिग बैश लीग 2024-25 के 5वें मुकाबले में विकेटकीपर पैटरसन गंभीर रूप से चोटिल हो गई हैं. वो बिना हेलमेट के कीपिंग कर रही थीं, तभी एक बॉल आकर सीधा उनकी आंख में जा लगी.
WBBL 2024: क्रिकेट मैच के दौरान चोट लगना आम बात है, लेकिन कुछ इंसीडेंट ऐसे होते हैं, जो सभी को चौंका देते हैं. कुछ ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलिया में चल रही विमेंस बिग बैश लीग 2024-25 से सामने आया है, जहां विकेटकीपर गंभीर चोट का शिकार हो गईं. यह हादसा एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच चल रहे मैच के दौरान हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी ये वायरल हो रहा है.
पैटरसन की आंख में लगी गेंद
दरअसल, सिडनी सिक्सर्स की पारी के चौथे ओवर में गेंदबाज डार्सी ब्राउन की गेंद पर बल्लेबाज ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद वो उसे पूरी तरह मिस कर गईं. टप्पा खाकर गेंद सीधा पैटरसन की आंख में जा लगी, जिससे वह दर्द से कराह उठीं. घटना के बाद मैदान पर अफरा-तफरी मच गई और फिजियो तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े. यह चोट गंभीर थी. जिसने सभी को एक समय के लिए डरा दिया था.
विकेटकीपर की गलती क्या थी?
विकेटकीपर पैटरसन ने तेज गेंदबाजी का सामना करते समय हेलमेट नहीं पहना था, इसी गलती की वजह से उन्हें यह गंभीर चोट लगी. चोट के बाद दो लोगों की मदद से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि वे अगले मैच में खेल पाएंगी या नहीं.
बैटिंग में दिखाया दम फिर हो गईं चोटिल
चोट लगने से पहले पैटरसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 44 रन बनाए थे. उनके अलावा ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 39 और जेड वेलिंगटन ने 40 रनों का योगदान दिया, लिहाजा एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 171 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जिसके पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम 160 रनों पर सिमट गई और एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 11 रनों से मैच जीत लिया.