Diwali Tips: दिवाली का पर्व साल में एक बार आता है. यह अपार खुशियां लेकर आता है. हर व्यक्ति माता महालक्ष्मी और भगवान गणेश से यह विनती करते हैं कि हे भगवन अपनी कृपा सदा बनाए रखना. मगर, इस दौरान कुछ गलतियां हो सकती हैं, अगर हम ध्यान न दें तो…. अगर, गलती हुई तो हमारी पूरी मेहनत पर पानी फिर सकता है. आज के आर्टिकल में हम कुछ गलतियों को लेकर चर्चा करेंगे. अगर, आप भी ये गलतियां करते आ रहे हैं तो इन्हें इस बार न दोहराएं.

Diwali Tips: अव्यवस्थित जगह पर पूजा न करें

माता लक्ष्मी की पूजा के लिए पूजा कक्ष को व्यवस्थित करें. इसकी अच्छे से सफाई करें. पोछा लगाएं. पूजा स्थल को चाहें तो गोबर से लीपें. इसमें चौक पूरें. इसे डेकोरेट करें. क्योंकि माता लक्ष्मी साफ-स्वच्छ जगह पर ही वास करती हैं. गंदी-अव्यवस्थित जगह पर नहीं.

असत्य बोलना

पूजा के समय किसी से असत्य न बोलें, न किसी के बारे में गलत बोलें. अगर, आपके मन में जरा भी किसी के प्रति गलत भाव हैं, या गलत व्यवहार कर रहे हैं तो माता लक्ष्मी की कृपा से  वंचित रह जाएंगे.

नकारात्मकता फैलाना

दिवाली का दिन सकारात्मकता का है. मां लक्ष्मी का आगमन ऊर्जा का संचार करता है. दुख तकलीफ को दूर करता है. अगर, इस दौरान नकारात्मकता फैलाएंगे तो माता रूष्ट हो जाएंगी. आप उनकी कृपा दृष्टि से बिमुख रह जाएंगे.

धन का सही इस्तेमाल

माता लक्ष्मी धन की देवी हैं. इसलिए धन का सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. पूजा के बाद धन की बर्बादी या गैर जरूरी चीजों करने से बचें. इसलिए प्लानिंग करके, समझदारी से धन खर्च  करें.

Diwali Tips: आभार मानना

पूजा के बाद जो भी धन या सुख-समृद्धि की प्रा​प्ति होती है, उसके लिए आभार जताएं. वह भी सच्चे मन से. अगर, धन प्राप्तियों के बाद आप उसकी कद्र नहीं करेंगे, तो लक्ष्मी मां आपके इस कृत्य से नाराज हो सकती हैं. इसलिए धन का मोल समझें. इसे देने वाले भगवान का शुक्रिया अदा करें.