कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ कुमार इंदर, जबलपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एमपी दौरे पर हैं। इसी कड़ी में आज उनका ग्वालियर आगमन हुआ। सबसे पहले वे रामकृष्ण आश्रम पहुंचे। जहां दोपहर 2:00 बजे तक रहकर आश्रम की गतिविधियों की जानकारी लेंगे। दोपहर भोज भी यहीं पर करेंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक ग्वालियर में RSS के राष्ट्रीय वर्ग का आयोजन हो रहा है। जिसमें भाग लेने के लिए वह शहर आए हैं।

दिवाली पर भड़के पंडित धीरेद्र शास्त्री, बकरीद में बकरों पर प्रतिबंध नहीं, दिवाली पर पटाखे बैन क्यों?

6 नवंबर को जबलपुर पहुंचेंगे मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 6 नवंबर को जबलपुर प्रवास पर रहेंगे। 5 दिन वह शहर में बिताएंगे। इस दौरान महाकौशल प्रांत के संघ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगें। आरएसएस के शताब्दी वर्ष में आयोजित कार्यों पर चर्चा होगी। संघ के शताब्दी वर्ष में संघ का प्रत्येक मंडल में विस्तार मुख्य लक्ष्य रहेगा। 10 नवंबर को प्रबुद्धजन सम्मेलन में आरएसएस प्रमुख व्याख्यान देंगे। नेताजी सुभाषचंद्र बोस कॉन्वेशन एवं इनफर्मेशन सेंटर ओमती में इसका आयोजन होगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m