कांकेर– शासकीय महा विद्यालय दुर्गुकोंदल के लगभग 100 छात्र-छात्राओं एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल के लगभग 500 बच्चों को यातायात प्रभारी केजुराम रावत ने यातायात संबंधी जानकारी दी. छात्रों को बताया कि साल 2018 में सड़क दुर्घटना में 167 बाइक सवारों की मौत हुई, जिसमें 126 व्यक्तियों ने हेलमेट नहीं लगाया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. हेलमेट को चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए लगाने की समझाइश दी गई.
आजकल हेलमेट तो रखते है, लेकिन चालानी के समय पहनते हैं फिर निकाल लेते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. साथ ही बच्चों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद वाहन चलाने की समझाइश दी गई. वाहन चालन के दौरान दो पहिया वाहन में हेलमेट की उपयोगिता के संबंध में बालकों को भी प्रेरित करने समझाया गया.
बच्चों को पैदल चलने मोटरसाइकिल से चलने के साथ साथ चार पहिया वाहन चालन के नियम बताए गए. इस दरमियान ड्राइविंग लाइसेंस आरसी बुक पॉल्यूशन बीमा की उपयोगिता संबंधी जानकारी दी गई.
सड़क संकेत के बारे में भी जानकारी दी गई. दो पहिया वाहन में तीन सवारी नहीं चलने की समझाइश दी गई. इस दरमियान दुर्गूकोंदल थाना प्रभारी एसके खूंटे, एसडी दास हरीराम पात्र, अजय नेताम, मिथिलेश्वरी, अमन, मनीष, मनोजित, देवेश मेश्राम, गेंद लाल, केशव चंद्र, ओम प्रकाश, मंजू, क्षमा जैन, भारती, सोनू मिश्रा, हेमेंद्र, पदम बहादुर, सीमा पटेल, सुनील सागर व अजय सिंह राजपूत उपस्थित रहे.