हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के हीरा नगर पुलिस ने वार्ड क्रमांक 22 से कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ महिलाओं से अभद्रता करने और धमकी देने का केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता रेखा कुमावत का आरोप है कि वह पड़ोस की महिलाओं के साथ घर के बाहर बातचीत कर रही थी, तभी पार्षद भदौरिया वहां आए और उन्हें गालियां देने लगे।
पुलिस के मुताबिक, रेखा पति दिनेश कुमावत ने बताया कि मंगलवार शाम को वे और उनकी पड़ोसनें घर के बाहर खड़ी थीं, जब भदौरिया वहां पहुंचे और आईडीए द्वारा अर्जित भूमि के बोर्ड को ठीक कर रहे थे। महिलाओं के वहां देखने पर भदौरिया ने उन्हें अपशब्द कहे और मकान तुड़वाने की धमकी दी। महिला ने जब विरोध किया, तो भदौरिया ने और ज्यादा धमकियां दीं।
पहले भी विवादों में रहे हैं भदौरिया
यह पहला मामला नहीं है जिसमें राजू भदौरिया विवादों में आए हैं। इसके पहले नगर निकाय चुनाव के दौरान भी वार्ड 22 में बीजेपी और कांग्रेस के बीच तनातनी हुई थी, जिसमें भदौरिया पर हत्या के प्रयास का आरोप भी लगा था। इस मामले में भदौरिया को जेल भी भेजा गया था, और जमानत मिलने पर ही उनकी रिहाई हुई थी।
READ MORE: पटाखों पर महापुरुषों की तस्वीर से गरमाया माहौल, हिंदू संगठन ने विरोध कर हटाए पटाखे, कार्रवाई की मांग
पार्षद का पक्ष
पार्षद राजू भदौरिया ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि एमआर-2 सड़क निर्माण के लिए आईडीए की स्कीम 139 के तहत जमीन चिन्हित की गई है। जहां अवैध कब्जे हो रहे हैं। इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह केस राजनीतिक द्वेष के चलते दर्ज कराया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक