सुधीर दंडोतिया, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें न पुलिस का खौफ है और न किसी का डर। इसका जीता जगता उदाहरण जिले से आए ताजा मामला है। जहां दबंगों ने आदिवासियों की जमीन जोत कर सरसों की फसल को खुर्दबुर्द कर दिया।
मामला पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के आदिवासी इलाके का है। जहां दबंगों ने आदिवासियों की जमीन जोत कर सरसों की फसल खराब कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने आदिवासियों के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।
जंगल में राष्ट्रीय पक्षी का शिकार: वन विभाग की टीम ने 4 शिकारियों को दबोचा, कब्जे से 5 मृत मोर जब्त
जहां थाना प्रभारी और तहसीलदार से मामले को लेकर आदिवासी परिवार ने गुहार लगाई। जानकारी के अनुसार दबंगों ने ट्रैक्टर से आदिवासियों की 50 बीघा सरसों के खेतों को जोता। राज्य शासन से आदिवासियों को ये जमीन मिली थी। आदिवासियों का कहना है कि दबंग लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक