कुंदन कुमार, पटना. Patna: राजधानी पटना के बिहटा प्रखंड स्थित एयरफोर्स सेंटर के कैंपस में बने केंद्रीय विद्यालय में सोमवार की रात फिर से तेंदुआ के दिखने से हड़कंप मचा हुआ है. स्कूल और बच्चों के बीच दहशत का माहौल है, जिसके चलते अगले आदेश तक स्कूल को बंद कर दिया गया है. साथ ही वायु सेना केंद्र में चल रहा निर्माण कार्य भी रोक दिया गया है.
48 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग
दरअसल स्कूल में लगे CCTV में तेंदुआ को चहलकदमी करता हुआ देख गया था, जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी गई है. बीते 48 घंटों तेंदुए को ढूंढा जा रहा है. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. फिलहाल वन विभाग की टीमें कैमरों से निगरानी कर रही हैं.
वायु सैनिकों में भी खौफ
तेंदुए का रेस्क्यू जारी है. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल भी लगाया गया है. वहीं, सतर्कता बरतते हुए बच्चों की पढ़ाई बंद करा दी गई है. स्कूल में आने-जाने पर भी रोक है. बता दें कि 5 दिन पहले भी वायुसेना कैंपस के केंद्रीय विद्यालय के CCTV फूटेज में तेंदुआ को देखा गया था. लगातार दिख रहे तेंदुआ ने वायुसैनिकों में खौफ पैदा कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Buxar Murder: दिवाली से पहले बक्सर में खून-खराबा, वार्ड सदस्य के बेटे की 6 गोली मारकर हत्या
जल्द पकड़ लिया जाएगा तेंदुआ- DFO
मामले पर DFO गौरव झा ने बताया कि, ‘वायु सेना परिसर बिहटा में दिखे तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को लगाया गया है. सभी चिह्नित इलाकों में मॉनिटरिंग के लिए CCTV के साथ ही टीम को लगाया गया है. हमारी नजर पूरी घटनाक्रम पर है. जल्द ही तेंदुआ को पकड़ लिया जाएगा. टीम प्रयास कर रही है.’
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी यादव सिर्फ पैसे वालों का…’, नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष पर लगाया ये बड़ा आरोप
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें