Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2024 और एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2023 की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके अनुसार, जूनियर इंस्ट्रक्टर (वर्कशॉप गणना और विज्ञान) सीधी भर्ती परीक्षा और जूनियर इंस्ट्रक्टर (इंजीनियरिंग ड्राइंग) एवं जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रिशियन) की परीक्षा 16 से 20 नवंबर 2024 तक ऑफलाइन आयोजित होगी. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तय किया गया है.

पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) सीधी भर्ती 2023 की परीक्षा 1, 2, और 3 दिसंबर को दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. परीक्षाओं का शेड्यूल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
जूनियर इंस्ट्रक्टर (कार्यालय गणना और विज्ञान) और जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रिशियन) की परीक्षा 19 नवंबर को होगी, जबकि जूनियर इंस्ट्रक्टर (इंजीनियरिंग ड्राइंग) की परीक्षा 20 नवंबर को निर्धारित की गई है. इसके अलावा, जूनियर इंस्ट्रक्टर (फिटर) की परीक्षा भी 20 नवंबर को होगी. वहीं, जूनियर इंस्ट्रक्टर (मैकेनिकल डीजल) और कंप्यूटर प्रयोगशाला के लिए परीक्षा 16 नवंबर को आयोजित की जाएगी. जूनियर इंस्ट्रक्टर (रोजगार योग्यता कौशल) और रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन के पदों की परीक्षा 18 नवंबर को होगी.
पशु परिचर भर्ती परीक्षा के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अभ्यर्थियों को तीन साल से अधिक पुरानी फोटो का उपयोग नहीं करना चाहिए. यदि तीन साल से अधिक पुरानी फोटो लगाई गई, तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. उत्तर पत्रक पर दिए गए पाँच विकल्पों में से एक चुनना अनिवार्य है; यदि कोई गोला नहीं भरा गया, तो एक-तिहाई अंक कटेंगे. 10% से अधिक प्रश्नों का उत्तर न देने पर अभ्यर्थी को अयोग्य माना जाएगा.
पढ़ें ये खबरें भी
- UPSC CSE Final Result 2024 Out: UPSC सीएसई रिजल्ट जारी, 1009 कैंडिडेट्स का हुआ चयन, शक्ति दुबे ने हासिल किया पहला स्थान
- ‘सिंह भाई हटे तो सिंह भाई फिर आ गए’, 33 IAS के ट्रांसफर पर अखिलेश यादव का तंज, CM योगी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
- बस्तर संभाग में 201 करोड़ का बिजली बिल बकाया: CSEB ने शुरू की कनेक्शन काटने की कार्रवाई, इनमें शासकीय विभागों के सबसे ज्यादा 140 करोड़ के बिल लंबित
- CG News : कम परसेंट आने पर 9वीं की छात्रा ने की सुसाइड, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
- चिल्लाती गर्मी में खोजिए ठंडक का खजाना, ऐसा फल जिसे इस सीजन में खा लिया तो पेट में कभी नहीं बढ़ेगी गर्मी…