लखनऊ. UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन रहा. जिसके बाद गाजियाबाद सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी तो वहीं खैर विधानसभा सीट पर सबसे कम उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. आइए जानते हैं किस सीट पर कितने कैंडिडेट चुनाव लड़ेंगे.
गाजियाबाद विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस सीट से 14 कैंडिडेट एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. वहीं खैर सीट पर सबसे प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में हैं. इस विधानसभा क्षेत्र से मात्र 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि कुंदरकी और फूलपुर सीट पर 12-12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘रेल गाड़ी को भाजपा ने झेल गाड़ी बना दिया’… अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला करारा हमला, जानिए और क्या कहा?
वहीं, मझवां विधानसभा सीट की बात की जाए तो वहां से 13 प्रत्याशियों के बीज मुकाबला होगा. करहल सीट पर 7 और सीसामऊ सीट पर 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. इधर, कटेहरी विधानसभा सीट से 11 कैंडिडेट एक-दूसरे को टक्कर देंगे. गौरतलब है कि इन 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक