MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मोहन सरकार ने महंगाई राहत भत्ता में की बढ़ोतरी
मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के बाद अब पेंशनरों को भी बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने पेंशनर्स की महंभाई राहत भत्ता में वृद्धि का ऐलान किया है। प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनरों को इसका लाभ एक अक्टूबर 2024 से दिया जाएगा। हाल ही में एमपी सरकार ने अपने कर्मचारियों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया है। पढ़ें पूरी खबर
4 उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन
मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर पर हो रहे उपचुनाव में आज नाम वापसी की आखिरी तारीख थी। वहीं नामांकन वापसी के अंतिम दिन 4 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसमें विजयपुर से 1 और बुधनी में 3 अभ्यर्थी शामिल है। ऐसे में अब उम्मीदवारों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। विजयपुर में 11 और बुधनी में 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे। पढ़ें पूरी खबर
रीवा गैंगरेप की घटना पर लीला साहू का VIDEO वायरल
मध्य प्रदेश के सीधी जिले की फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लीला साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने रीवा जिले के गूढ में हुई गैंगरेप की घटना के विरोध में यह वीडियो बनाया है। उन्होंने कहा कि एक महिला के साथ उसके पति के सामने ही पांच लोगों ने मिलकर रेप किया और उसका वीडियो बनाया, जो घोर अपमानजनक है और निंदनीय है। पढ़ें पूरी खबर
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने माफी मांगी
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने हालिया बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने एक बयान में गरीब कल्याण योजनाओं को लेकर चर्चा करते हुए गलती से दो राज्यों के मुख्यमंत्री की जगह प्रधानमंत्री का उल्लेख कर दिया था। इस गलती को लेकर उन्होंने मीडिया के सामने माफी मांगी और अपने बयान में सुधार करने का निवेदन किया। पढ़ें पूरी खबर
जानिए ग्वालियर क्यों पहुंचे संघ प्रमुख?
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एमपी दौरे पर हैं। इसी कड़ी में आज उनका ग्वालियर आगमन हुआ। सबसे पहले वे रामकृष्ण आश्रम पहुंचे। जहां दोपहर 2:00 बजे तक रहकर आश्रम की गतिविधियों की जानकारी लेंगे। दोपहर भोज भी यहीं पर करेंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक ग्वालियर में RSS के राष्ट्रीय वर्ग का आयोजन हो रहा है। जिसमें भाग लेने के लिए वह शहर आए हैं। पढ़ें पूरी खबर
गृह तहसील में पदस्थ नहीं होंगे पटवारी और RI
मध्य प्रदेश में पटवारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, अब कोई भी भी पटवारी उसी तहसील में पदस्थ नहीं रहेंगे जिस तहसील में उनका पैतृक निवास है। ऐसी ही स्थिति प्रदेश में पदस्थ राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षकों के मामले में भी प्रभावी होगी। इसके लिए आयुक्त भू अभिलेख ने सभी कलेक्टर को पत्र लिखा है। अब तक करीब 50 फीसदी पटवारी, आरआई गृह तहसील में पदस्थ है। पढ़ें पूरी खबर
इंदौर से मुंबई जा रही फ्लाइट में बम की धमकी
फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी (Flight Bomb Threat) मिलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार(Wednesday) को इंदौर (Indore) से मुंबई (Mumbai) के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पढ़ें पूरी खबर
इस तारीख से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का शुरु होगा काम
जिले में मतदाता सूची को अपडेट करने का काम आज से शुरू हो गया है। ये 28 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान नागरिक अपना नाम जोड़ सकते हैं, नाम हटवा सकते हैं और गलतियों को ठीक करवा सकते हैं। 1 जनवरी 2025 तक 18 साल के होने वाले युवा भी इस दौरान अपना नाम जोड़ सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
दिवाली पर भड़के पंडित धीरेद्र शास्त्री
दिवाली पर कई राज्यों में प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखा फोड़ने पर बैन कर दिया गया है। इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इन सबके बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हम दोपक्षीय बात करने वालों पर ही सुतली बम रख देंगे। बागेश्वर बाबा ने कहा है कि लोग जमकर दिवाली पर पटाखे फोड़ें। हमने भी सुतली बम खरीद लिया है। शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म के विरोध में कोई पटाखा से प्रदूषण की बात करता है, कोई दीयों का तेल गरीबों को देने कहता है, कोई होली पर पानी बर्बादी की बात करता है। बकरीद के खूनखराबा पर भी तो टिप्पणी करो, ये दो पक्षीय कानून नहीं चलेंगे। पढ़ें पूरी खबर
जीतू पटवारी के गृह क्षेत्र के नेता ने किया रिजाइन
मध्य प्रदेश कांग्रेस की दूसरी कार्यकारिणी घोषित होते ही नेताओं के रूठने का दौर शुरू हो गया है। एक-एक कर उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। इस बीच जीतू पटवारी के गृह क्षेत्र इंदौर में एक और नेता ने पद छोड़ दिया है। जीतू की टीम में नवनियुक्त सचिव अमन बजाज ने इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब तक 8 हाथियों ने तोड़ा दम
मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और हाथी की मौत हो गई। मादा हथिनी ने भी दम तोड़ दिया। अब तक कुल 8 हाथियों की मौत हो चुकी है। वहीं दो हाथियों का इलाज जारी है। जहरीली फसल खाने से मौत होना बताया जा रहा है। फिलहाल दिल्ली से भोपाल पहुंची NTCA की टीम सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक