शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिनभर की व्यस्तता के बाद दीपावली के पर्व पर मुख्यमंत्री निवास में रंगोली बनाई। सीएम कलाकार महक को रंगोली बनाते हुए देखकर प्रसन्न और उत्साहित हुए। खुद जमीन पर बैठकर मुख्यमंत्री ने पारंपरिक कला पर हाथ आजमाए और रंगोली बनाई।

सीएम डॉ. मोहन यादव को बालिका महक ने बताया कि उनके पिता उमेद साहू बाजार में मसाले की दुकान लगाते है। महक ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ परिवार का हाथ बटाने के लिए रंगोली बनाती है। मुख्यमंत्री ने कलाकार महक का हालचाल जाना और रंगोली बनाने की कला की प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें: सीएम डॉ मोहन ने सफाई मित्रों और स्कूली बच्चों के साथ मनाई दिवाली, गिफ्ट भी बांटे

साथ ही महक के प्रयासों की तारीफ करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शुभकामना दी। वहीं मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भोपाल के गांधीनगर में स्कूली बच्चों और सफाई मित्रों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया। इस दौरान उन्होंने गिफ्ट भी बांटे और बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई।

ये भी पढ़ें: मां नर्मदा के आंचल पर तैरता एशिया का सबसे बड़ा ‘फ्लोटिंग सोलर प्लांट’, CM डॉ मोहन ने जताई खुशी, कहा- ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का एक महत्वपूर्ण कदम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m