मध्य प्रदेश के दो जिलों से अग्निकांड की खबर सामने आई है. भिंड जिले में गद्दे और फर्नीचर के शोरूम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. इधर, रायसेन जिले के मंडीदीप में बिजली के खंभे में आग भड़क गई. जिससे वहां हड़कंप मच गया.

धर्मेंद्र ओझा, भिंड। गोहद में श्याम बिहारी राठौर के गद्दे और फर्नीचर के शोरूम में अचानक आग भड़क गई. देखते-देखते आग की चपेट में गद्दे और फर्नीचर आ गए और धू-धू कर जलने लगे. जिसकी जानकारी मिलते ही गोहद और मालनपुर से दमकल की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

पुलिस की सूझबूझ से नहीं हो पाई जनहानि

गद्दों के शोरूम में जब आग भड़की तो अंदर दो भरे हुए गैस सिलेंडर रखे हुए थे. इस पर एसडीओपी सौरव कुमार की नजर गई तो उन्होंने तत्काल पुलिस जवानों को बोलकर वहां से गैस के भरे हुए सिलेंडरों को हटवाया. अगर सिलेंडरों में ब्लास्ट हो जाता तो बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था.

देव चौहान, मण्डीदीप। शनिवार मार्केट में लगे बिजली के खंभे में अचानक आग भड़कने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई बंद करवाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. बता दे कि दीपावली के चलते पूरे मार्केट में जगह जगह दुकानें लगी है. गमीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.