Jansuraj Election Symbol: बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सुराज पार्टी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. पटना निर्वाचन आयोग ने कल बुधवार को जन सुराज के सभी प्रत्याशियों को स्कूल का बस्ता (बैग) आवंटित किया है. बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सुराज को मिले इसी चिह्न पर चारों प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि उपचुनाव में पार्टी ने तरारी से किरण सिंह, बेलागंज से मोहम्मद अमजद, इमामगंज से जितेंद्र पासवान और रामगढ़ से सुशील सिंह कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

‘बिहार में बदलाव महत्वपूर्ण’

बता दें कि जन संवाद के दौरान भोजपुर में जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा था कि, ‘चुनाव आयोग जो भी चुनाव चिह्न आवंटित करेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे. चिह्न महत्वपूर्ण नहीं है, बिहार में बदलाव महत्वपूर्ण है, और एक अच्छे उम्मीदवार का चुनाव महत्वपूर्ण है, जो भी जन सुराज के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं, चुनाव आयोग जो भी चिन्ह देगा, हम उसी के साथ जनता के बीच पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘मैं रहूं या ना रहूं’, पप्पू यादव ने दीपावली की बधाई देते हुए नीतीश सरकार से कर दी ये बड़ी मांग

इसी साल बनी है जन सुराज पार्टी

बता दें कि पिछले दो वर्षों तक बिहार में पदयात्रा करने के बाद प्रशांत किशोर ने इसी साल 2 अक्टूबर को जन सुराज को राजनीतिक पार्टी बनाया, जिसका कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी मनोज भारती को बनाया गया. वे अगले मार्च 2025 तक ही कार्यकारी अध्यक्ष रहेंगे उसके बाद संगठनात्मक चुनाव के बाद वे नियमित हो जाएंगे. जन सुराज में अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल का होगा. यानी की उपचुनाव के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 भी जन सुराज मनोज भारती की अध्यक्षता में लड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Ban on Firecrackers: राजधानी पटना समेत इन शहरों में पटाखा जलाने पर लगा रोक, जानें पूरा मामला?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H