आकाश श्रीवास्तव, नीमच। सीएम डॉ मोहन यादव के आगमन के पहले दो विधायकों में जमकर तू तू-मैं मैं हो गई. मामला इतना गरमाया कि इसकी शिकायतें तक आलाकमान को पहुंच गई. वहीं अब बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, नीमच में मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली लोकार्पण करने वाले थे. इस समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव बतौर अतिथि शिरकत करने आने रहे थे. उनका प्लेन लेंड करने वाला था, स्वाभाविक है कि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर होड़ मची थी. इसी दौरान जब नीमच के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को हेलीपेड पर जाने से पुलिस ने रोका गया तो बात बढ़ गई. पुलिस के पास पहले से कार्यकर्ताओं की लिस्ट थी, उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था. रात-दिन दौड़ने वाले पदाधिकारी और कार्यकर्ता जब वंचित रह गए तो बात सामने आई कि किनके समर्थकों के ज्यादा और किनके कम नाम दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- गालीबाज TI पर कार्रवाई: SP ने थमाया नोटिस, लोगों से की थी अभद्रता

विधायक दिलीपसिंह परिहार से जब कार्यकर्ताओं ने शिकायत की तो उनका गुस्सा उबल पड़ा. उनके निशाने पर आए वहां मौजूद पूर्व केबिनेट मंत्री और जावद के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा. इस मुद्दे पर विधायक परिहार और सकलेचा के बीच जमकर बहस हुई. काफी गर्मागर्मी भी हुई. विधायक परिहार जावद विधायक को कहते देखे गए कि जावद तक ठीक है, यहां इंटरफेयर क्यों. बात इतनी बढ़ी कि सकलेचा तल्ख आवाज में बोले प्लीज…मेरे से बात मत करना. जवाब में नीमच विधायक ने भी कहा आप भी मुझसे बात मत करना.

इसे भी पढ़ें- दीयों से जगमग होगा MP: सीएम डॉ मोहन उज्जैन में मनाएंगे दिवाली, सेवा भारती आश्रम भी जाएंगे मुख्यमंत्री

इस घटनाक्रम का वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री यादव और संगठन तक भी पहुंचाई गई है. दूसरी तरफ लोग हालात पर चटखारे लेकर चर्चाएं कर रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m