पौड़ी. सीएम धामी पौड़ी गढ़वाल पहुंचे, जहां उन्होंने जवानों के साथ दिवाली मनाई और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि “पौड़ी में ‘सैनिकों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम’ में देश की रक्षा में समर्पित वीरता, त्याग और पराक्रम के पर्याय आप सभी जवानों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं.
सीएम धामी ने कहा कि पर्व वहीं होता है, जहां परिवार होता है और पर्व के दिन अपने परिवार से दूर रहना कर्तव्य और निष्ठा की पराकाष्ठा है. हम सभी दिवाली खुशी और सुरक्षित तरीके से मना रहे हैं, क्योंकि हमारे वीर जवान 24 घंटे हमारी रक्षा के लिए तैनात हैं. गढ़वाल रेजिमेंट का इतिहास काफी पुराना है और उन्होंने कई युद्धों में भी अपना योगदान दिया है.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में दिवाली की धूम: सीएम धामी ने दी बधाई, प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की
सीएम धामी ने आगे कहा कि इस बार की दीपावली बहुत विशेष है, क्योंकि 500 सालाों से हम प्रतीक्षा कर रहे थे कि भगवान राम अपने घर में आए और वह घर फिर से जगमगाए. कई सालों के बाद दीपावली पर यह पहला अवसर है, जब भगवान राम अपने महल में विराजमान हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’: CM धामी ने कहा- भारत के निर्माण में सरदार पटेल की कूटनीति और दूरदर्शिता का योगदान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक