शब्बीर अहमद, भोपाल। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। भेल में जॉब के नाम पर एक शख्स से 38 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। आरोपी ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया। इतना ही नहीं नौकरी के साथ कमर्शियल प्लाट दिलाने का झांसा भी दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है। जहां BHEL में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई। आरोपी ने अपने में झांसे में लेकर शख्स से 38 लाख रुपए ऐंठ लिए और उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। नौकरी के साथ कमर्शियल प्लाट दिलाने का झांसा भी दिया।

ये भी पढ़ें: फसल काटते समय थ्रेसर मशीन में फंसा किसान: धड़ अंदर और पैर रह गए बाहर, निकालने का प्रयास जारी

इसका फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब वह ज्वाइनिंग के लिए कंपनी में पहुंचा। पीड़ित भी इस फर्जीवाड़ा से दंग रह गया। इसके बाद वह पुलिस थाने पहुंचा। पीड़ित ने आरोपी किशोर सिंघाने के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 38 लाख में से सिर्फ 8 लाख वापस किया है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: दिवाली का बोनस नहीं मिलने पर हंगामा: फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सुरक्षा गार्ड ने महिलाओं से की धक्कामुक्की, एक घायल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m