लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर सियासत थमने का नाम ले रही है. वहीं अब पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है. सपा ने लखनऊ की सड़कों पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लिखा है कि ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’. जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि यह पोस्टर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चेहरे के साथ लगवाया है, जिसमें ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ लिखा हुआ है. कुछ दिन पहले सपा की तरफ से एक और पोस्टर सामने आया था, जिस पर ‘न बटेंगे, न कटेंगे.’ लिखा था. इससे भी पहले अखिलेश यादव के चेहरे के साथ एक और पोस्टर खूब वायरल हुआ था, जिस पर ’27 का सत्ताधीश’ लिखा था. वैसे तो यूपी विधानसभा चुनाव को अभी तीन साल बाकी है, लेकिन इससे पहले पोस्टर वार चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसका असर कितना पड़ेगा ये तो आने वालों दिनों में पता चलेगा.

इसे भी पढ़ें- ‘बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो…’ CM योगी के बयान को अखिलेश यादव ने बताया निंदनीय

बता दें कि आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि देश सर्वोपरि है, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है. लेकिन यह तभी संभव होगा, जब हम (सनातनी) सब एक साथ रहेंगे. हम बटेंगे तो कटेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा था कि बांग्लादेश में देख रहे हो न क्या हो रहा है. ऐसी गलती यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे’… समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर फिर लगाया गया एक पोस्टर, खूब हो रहा वायरल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m