IPL 2025 का यह रिटेंशन दौर 7 खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया. जब 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की तो कुछ खिलाड़ी लखपति से सीधा करोड़पति बन गए.

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. इस बार मेगा ऑक्शन की वजह से हर टीम अधिकतम 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती थी. 10 टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 6-6 खिलाड़ी रिटेन किया, वहीं पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही अपने साथ रखा. इस बार कुछ खिलाड़ियों की सैलरी में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है.

जुरेल की सैलरी 70 फीसदी बढ़ी

इस बार रिटेंशन में सबसे बड़ा फायदा ध्रुव जुरेल को हुआ. 2022 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने यूपी के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था, अब उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है, यानी उनकी सैलरी में 70 गुना बढ़ोतरी हुई.  जुरेल ने हाल ही में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया है और वह टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं.

रिंकू सिंह की सैलरी में 2250% का इंक्रीमेंट

रिंकू सिंह का नाम भी सबसे ज्यादा सैलरी बढ़ने वाले खिलाड़ियों में शामिल है।.उनकी सैलरी में 2250 प्रतिशत का इंक्रीमेंट हुआ, जिससे वह लखपति से करोड़पति बन गए. रिंकू सिंह ने अपने खेल से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे उनकी बाजार कीमत में भारी इजाफा हुआ.

एक रात में लखपति से करोड़पति बने ये खिलाड़ी

  1. ध्रुव जुरेल- पिछले सीजन तक राजस्थान रॉयल्स की टीम उन्हें 20 लाख दे रही थी, लेकिन इस बार 14 करोड़ में रिटेन किया गया है.
  2. मयंक यादव- पिछले सीजन तक लखनऊ की टीम उन्हें 20 लाख दे रही थी, लेकिन इस बार 11 करोड़ में रिटेन किया गया है.
  3.  रजत पाटीदार- पिछले सीजन तक आरसीबी उन्हें 20 लाख दे रही थी, लेकिन इस बार 11 करोड़ में रिटेन किया गया है.
  4. ट्रिस्टन स्टब्स- पिछले सीजन 50 लाख मिले थे, लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 10 करोड़ में रिटेन किया है.
  5. साई सुदर्शन- गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन 20 लाख दिए थे, लेकिन इस बार उन्हें 8.5 करोड़ में रिटेन किया गया है.
  6. नीतीश रेड्डी- पिछले सीजन तक उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद 20 लाख दे रही थी, लेकिन इस सीजन उन्हें 6 करोड़ में रिटने किया गया है.
  7. शशांक सिंह-  पिछले सीजन पंजाब किंग्स ने 20 लाख में खरीदा था, लेकिन इस बार 5.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.

इस विदेशी खिलाड़ी की चमकी किस्मत

साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन में 50 लाख रुपये में खरीदा था. अब उन्हें 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. पिछले सीजन स्टब्स ने 54 की औसत और 192 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए थे और मैदान के हर कोने में शॉट्स खेलने की क्षमता दिखाई थी.