कानपुर. यूपी के कानपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक में भीषण आग लग गई, जिसमें दंपति और नौकरी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, यह पूरी घटना काकादेव थाना क्षेत्र के पांडू नगर की है. बताया जा रहा है कि संजय श्यामदासानी का परिवार दिवाली पूजन के बाद मंदिर में दिया जलाकर सो गया था. देर रात अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में घर में रखे लकड़ी के सूखे फर्नीचर से आग तेजी से फैलती चली गई और देखते ही देखते घर में भीषण आग लग गई.

इसे भी पढ़ें- मातम में बदली दिवाली की खुशियां: गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, पति की मौत, कई मीटर दूर गिरा हाथ, पत्नी की हालत गंभीर

वहीं, दम घुटने से पति संजय श्यामदासानी, पत्नी कनिका श्यामदासानी की जान चली गई. जबकि हाऊस मेड बुरी तरह झुलस गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और हाऊस मेड को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इजाल के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर, कड़ी मशक्कत के बाद टमकल ने आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें- Budaun Road Accident: दिवाली पर दर्दनाक हादसा, भीषण हादसे में 6 की मौत, पांच घायल, त्योहार मनाने घर जा रहे थे सभी

डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में संजय श्यामदासानी (48), कनिका श्यामदासानी (45) और छवि चौहान की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मंदिर में रखे दीपक से आग लग गई थी. ये गहरी नींद में थे और बाहर नहीं निकल पाए थे. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.