कर्चातक

बेंगलुरु। पांच गारंटी के साथ कर्नाटक में सत्ता पर आई कांग्रेस अब इन गारंटियों की वजह से किरकिरी झेल रही है, यह दूसरी पार्टियों या आम लोगों के बीच से ही नहीं बल्कि खुद पार्टी के भीतर से भी. यहां तक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तक ने उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के जरिए सरकार को खरी-खरी सुनाई है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी शिवकुमार की इस बयान के लिए खिंचाई की कि राज्य सरकार ‘शक्ति’ गारंटी की समीक्षा करेगी. यहां की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को गैर-लक्जरी सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने वाली पांच गारंटियों में से एक शक्ति योजना शुरू की है.

शिवकुमार ने बुधवार को कहा था कि सरकार शक्ति योजना पर फिर से विचार करेगी, क्योंकि कुछ महिलाओं ने सरकारी बसों में यात्रा के लिए भुगतान करने की इच्छा जताई है. खड़गे ने मजाकिया लहजे में ही सही, लेकिन मीडिया के सामने डिप्टी सीएम की इस बयान के लिए खिंचाई की.

खड़गे ने चुटकी ली. “आपने कुछ गारंटियां दी हैं. उन्हें देखने के बाद मैंने भी महाराष्ट्र में कहा था कि कर्नाटक में पांच गारंटियां हैं. अब आपने (शिवकुमार) कहा है कि आप एक गारंटी छोड़ देंगे,” इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके बगल में बैठे शिवकुमार ने हंसते हुए खड़गे के बयान को खारिज कर दिया.

सिद्धारमैया ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने सिर्फ इतना कहा है कि सरकार इसकी समीक्षा करेगी. जवाब में खड़गे ने कहा, “आपने (डीसीएम) जो कुछ भी कहा है, उससे उन्हें (भाजपा को) मौका मिल गया है.” कांग्रेस प्रमुख ने एकजुट रहने और किसी भी परिस्थिति में विभाजित न होने की आवश्यकता पर जोर दिया.