Diwali Muhurat Trading Today: दिवाली के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है. वैसे तो इस दिन शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन छुट्टी के दिन भी इसे शाम को सिर्फ एक घंटे के लिए विशेष रूप से खोला जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं.
इस अवसर पर शुक्रवार, 1 नवंबर, 2024 को शाम 6 बजे से 7 बजे तक शेयर बाजार बीएसई और एनएसई पर एक घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाएगा. मुहूर्त ट्रेडिंग पर प्री-ओपनिंग सत्र शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
मुहूर्त ट्रेडिंग के टाइम स्लॉट में इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी) जैसे कई सेगमेंट में भी ट्रेडिंग होगी. बीएसई-एनएसई ने 20 अक्टूबर को अलग-अलग सर्कुलर में इसकी घोषणा की थी.
Diwali Muhurat Trading Today: कल शेयर बाजार में गिरावट रही
31 अक्टूबर (गुरुवार) को देश के कई शहरों में दिवाली मनाई गई. हालांकि, कल बाजार की छुट्टी नहीं थी, इसलिए इसमें कारोबार हुआ. सेंसेक्स 553 अंक गिरकर 79,389 पर बंद हुआ.
वहीं, निफ्टी भी 135 अंक गिरकर 24,205 पर बंद हुआ. शेयर बाजार में आज दिवाली की छुट्टी है, लेकिन इस मौके पर हर बार की तरह इस बार भी मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए 1 घंटे के लिए बाजार खुला रहेगा.
आम दिनों में सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक बाजार खुलता है. सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक प्री-मार्केट सेशन होता है. फिर दोपहर 3:30 बजे तक सामान्य सेशन होता है.
पिछले साल 354 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 354.77 अंकों (0.55%) की बढ़त के साथ 65,259.45 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 100.20 अंकों की बढ़त रही, यह 19,525.55 पर बंद हुआ.
वहीं अगर पिछले 5 सालों यानी 2019 से 2023 की बात करें तो शेयर बाजार हर बार बढ़त के साथ बंद हुआ है. साल 2022 में सेंसेक्स 525 अंकों, 2021 में 295, 2020 में 195 और 2019 में 192 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक