सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां मंदिर गए भाई-बहन की लाश मिलने से बवाल मच गया. परिजनों ने तंत्र-मंत्र में हत्या की आशंका जताई है. जबकि पुलिस इसे सड़क हादसे मान रही है. हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
दरअसल, यह घटना भायला गांव की है. बताया जा रहा कि करण गुरुवार की शाम चाचा की सात वर्षीय बेटी अवनी के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर में पूजा करने गया था. लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे. जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों से साथ मिलकर उसकी तलाश की, बावजूद उनका कोई पता नहीं चल सका. फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
इसे भी पढ़ें- मातम में बदली दिवाली की खुशियां: गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, पति की मौत, कई मीटर दूर गिरा हाथ, पत्नी की हालत गंभीर
इसके बाद गांव के ही एक युवक को घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर दोनों का शव मिला. करण के एक पैर और हाथ की हड्डी कई जगह से टूटी थी. पैर पर लंबा कट लगा हुआ था, जबकि सिर से भी खून बह रहा था. वहीं अवनी के सिर से भी खून बह रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं ग्राणीणों की भी घटनास्थल पर भीड़ लग गई.
इसे भी पढ़ें- दिवाली का ‘दीया’ बना काल: घर लगी भीषण आग, दंपति समेत 3 की मौत, जानिए कैसे भड़की आग…
इधर, परिजनों और ग्रामीणों ने तंत्र-मंत्र में हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही देवबंद-बड़गांव मार्ग पर जाम लगा दिया. काफी देर रात एसडीएम दीपक कुमार ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
इसे भी पढ़ें- Budaun Road Accident: दिवाली पर दर्दनाक हादसा, भीषण हादसे में 6 की मौत, पांच घायल, त्योहार मनाने घर जा रहे थे सभी
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का लग रहा है. किसी तेज रफ्तरा वाहन ने दोनों को टक्कर मारी और वह दूर जाकर गिरे. फोरेंसिक टीम ने मौके से जो सबूत जुटाए हैं, वे हादसे की और ही इशारा कर रहे हैं. हालांकि, यह हत्या है या हादसा यह पीएम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद स्पष्ट हो पाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक