कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में अनोखे तरीके से गोवर्धन पूजा की जाती है। गाय को हर साल चांदी के जेवर चढ़ाए जाते हैं। हर साल नए आभूषण से श्रृंगार किया जाता है। यहां रहने वाला यादव परिवार पिछले 10 सालों से इस परंपरा को निभा रहा है। 

यहां लगती है सांपों की अदालतः सांप ने कहा- मेरी पूंछ पर रखा पैर इसलिए काटा, चमत्कार देखने पहुंचते है सैकड़ों

बता दें कि दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है। इस दिन गायों को चंदन लगाकर, सजाकर विधि-विधान से पूजा की जाती है। लेकिन गौ प्रेमी अजय यादव का परिवार इस पर्व को बेहद अनोखे ढंग से मनाता है। न सिर्फ गायों को अच्छा  भोजन कराया जाता है, बल्कि उन्हें चांदी के जेवर पहनाए जाते हैं। 

मोनिया उत्सव में भारतीय संस्कृति का अनोखा संगम: मतंगेश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं ने दिवारी गाकर, तो मंच पर जमकर थिरके मोनिया, विदेशियों ने बांधा समा

गौ प्रेमी अजय यादव ने कहा कि वह हर साल 1 सामान चांदी का बनवाते हैं और अपनी गाय को सजाते हैं। अब तक लगभग सवा किलो चांदी के आभूषण बन गए होंगे। अजय ने गाय के लिए चांदी का छत्र, पायल, माला, और सींग भी बनवाई और बड़े अच्छे ढंग से सजाया।

उन्होंने गोवर्धन पूजा के बारे में बताया कि त्रेतायुग में जब रावण को मारकर श्री राम अयोध्या लौटे तो दिवाली मनाई जाती है। लेकिन द्वापरयुग में जब भगवान कृष्ण ने धरती पर अवतार लिया। इंद्र लोगों को परेशान करने लगे, तब भगवान ने गोवर्धन पर्वत उठाकर लोगों की जान बचाई।  

पहले बाइक चलाई, फिर पैदल चलकर लोगों से की मुलाकात, दिव्यांग दंपति को मेले में दिलाई दुकान, चरखी चलाकर निकाला गन्ने का रस, CM मोहन यादव ने इस तरह मनाई दिवाली

उनकी पत्नी स्नेहलता यादव ने बताया कि परमा के दिन यादव समाज के लोग अपने पशु धन को विशेष तौर पर नहलाते हैं और जितना सामर्थ्य होता है, इसके हिसाब से उन्हें सजाते हैं। अपने लिए सामान खरीदने के साथ ही वह अपनी ‘गौरी’ गाय के लिए भी जेवर खरीदती हैं।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m