IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दिन के तीसरे सत्र तक न्यूजीलैंड ने 62 ओवरों में 8 विकेट खोकर 217 रन बना लिए हैं। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है। दिग्गज ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके है। यह उनके अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का 14वां 5 विकेट हॉल था, इसी के साथ रवींद्र जडेजा ने एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है। कौन सा है वो कारनामा ? आइये जानते है विस्तार से।

बता दें कि मुंबई टेस्ट से पहले, जडेजा के नाम 76 टेस्ट मैचों में 309 विकेट थे। उन्हें इशांत शर्मा और ज़हीर ख़ान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 3 विकेट की जरूरत थी। इशांत और ज़हीर ने अपने-अपने टेस्ट करियर में 311 विकेट लिए थे। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाने के साथ ही जडेजा ने सबसे सफल भारतीय टेस्ट गेंदबाजों की सूची में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। अब जडेजा के नाम 77 टेस्ट मैचों में 314 विकेट हो गए हैं।

कुंबले 619 विकेट के साथ हैं टेस्ट में सबसे सफल गेंदबाज

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 619 विकेट चटकाए हैं और वे 600+ विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। उनके बाद रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने अब तक 533 विकेट लिए हैं। तीसरे स्थान पर कपिल देव (434 विकेट), चौथे पर हरभजन सिंह (417 विकेट), और पांचवें पर रविंद्र जडेजा (314 विकेट) हैं। जसप्रीत बुमराह ने भी अब तक 40 मैचों में 173 विकेट लेकर अपनी तेज गेंदबाजी से खास पहचान बनाई है।

भारत के लिए टेस्ट में सबसे सफल 5 टॉप गेंदबाज

रैंकगेंदबाजविकेट्सटेस्ट मैचसक्रियता का समय
1अनिल कुंबले6191321990 – 2008
2रविचंद्रन अश्विन533942011 – वर्तमान
3कपिल देव4341311978 – 1994
4हरभजन सिंह4171031998 – 2015
5रविन्द्र जडेजा275672012 – वर्तमान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H