Bajra MSP in Rajasthan: राजस्थान में इस बार बाजरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद संभव नहीं होती दिख रही है। केंद्र सरकार ने आवश्यक बजट देने से इनकार कर दिया है, जिससे राजस्थान सरकार भी बाजरे की सरकारी खरीद से पीछे हट सकती है। हालांकि, अभी तक शासन स्तर से इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
केंद्र सरकार ने बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,625 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, लेकिन बाजार में यह दर नहीं मिल रही है। MSP पर बाजरे की खरीद के लिए राज्य सरकार को अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ती है, जो केंद्रीय सहायता के बिना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने केंद्र सरकार को बाजरे की MSP पर खरीद के लिए पत्र लिखा था, लेकिन वहां से कोई मंजूरी नहीं मिली। इस मुद्दे पर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी काफी हंगामा हुआ। सरकार ने आश्वासन दिया, लेकिन बाजरे की सरकारी खरीद के लिए बजट में प्रावधान नहीं किया गया।
बाजरे की खरीद के लिए राजस्थान सरकार को लगभग 1,400 करोड़ रुपये का बजट चाहिए। खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने शासन स्तर से इसके लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया था, लेकिन MSP पर बाजरे की खरीद अब तक संभव नहीं हो रही है।
राजस्थान देश में बाजरे का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है, जहां कुल पैदावार का 31 फीसदी हिस्सा आता है। यहां हर साल औसतन 40-45 लाख टन बाजरे की पैदावार होती है, लेकिन MSP पर खरीद के लिए प्रभावी सिस्टम अभी तक विकसित नहीं हो पाया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- CG News: घर में लगी भीषण आग, वृद्ध महिला की जलकर मौत
- IND vs AUS, 1st Test: पर्थ में विराट ने जड़ा टेस्ट करियर का 30वां शतक, भारत ने 487/6 के स्कोर पर घोषित की दूसरी पारी
- Sambhal Jama Masjid Violence : Ramgopal Yadav का विवादित बयान, कहा- ‘पत्थरबाजी तो होगी ही…’
- TECNO POP 9 भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत…
- ‘कल कहेंगे नमाज का भी दस्तूर नहीं’, मोदी के वक्फ वाले बयान पर भड़के मौलाना अरशद मदनी