UP Politics: यूपी की सियासत में इन दिनों ‘पोस्टर वॉर’ शुरू हो गई है. इस वॉर के बीज सुभासपा अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस मुसलमानों का वोट तो लेती है, लेकिन उनके लिए काम नहीं करती है.
मंत्री ने कहा, सपा सिर्फ बड़ी-बड़ी करती है, लेकिन काम सिर्फ यादव का करती है. फिर भी चुनाव हार जाती है. सपाई विपक्ष में बैठकर पोस्टर ही लगा सकते हैं. इधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि पीडीए की ताकत लगातार बढ़ रही है और इससे घबराकर बीजेपी ‘बंटोगे तो कटोगे’ जैसे नारे दे रही है. साथ ही उन्होंने उपचुनाव में सपा की जीत का दावा किया.
इसे भी पढ़ें- पप्पू यादव का 3 से 4 क्विंटल वजन, बिहार के बाहुबली नेता, और…, बिश्नोई से धमकी के मामले में बृजभूषण सिंह ने कसा तंज
बता दें कि कुछ दिन पहले सपा की तरफ से एक और पोस्टर सामने आया था, जिस पर ‘न बटेंगे, न कटेंगे.’ लिखा था. इससे भी पहले अखिलेश यादव के चेहरे के साथ एक और पोस्टर खूब वायरल हुआ था, जिस पर ’27 का सत्ताधीश’ लिखा था. वहीं सपा के ’27 का सत्ताधीश’ के जवाब में निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद का भी एक पोस्टर सामने आया. जिस पर ’27 के खेवनहार’लिखा था.
इसे भी पढ़ें- ‘समाज को हरिजन और…’, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने CM योगी पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा?
गौरतलब है कि यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया. कार्यकर्ता लगातार एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नए-नए पोस्टर और बैनर लगा रहे हैं. इसका उपचुनाव में कितना असर पड़ेगा, यह तो आने वाले दिनों में पता चल जाएगा. लेकिन पोस्टर वॉर चर्चा का विषय बन गया है.
इसे भी पढ़ें- UP में Poster War: ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर सपा का जवाब, राजधानी में लगाए ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ के पोस्टर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक