शब्बीर अहमद, भोपाल। बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत पर सियासत शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने इस मामले में सरकार पर हमला बोला है। सिंघार ने कहा, सरकार इस घटना पर चुप क्यों है? जबकि हम हाथियों की भगवान गणेश के रूप में पूजा करते हैं। सरकार को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। 

हाथियों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे उधर वोट मांग रहे

उमंग सिंघार ने कहा कि एक तरफ हम हाथियों की यानी गणेश जी की पूजा कर रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार हाथियों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे है और वहीं वन मंत्री वोट मांग रहे हैं। वन्य प्राणियों के साथ आदिवासियों का गहरा नाता है। इस घटना में आदिवासियों का कोई दोष नहीं। जल-जंगल-जमीन आदिवासियों का अधिकार है। सरकार को आदिवासियों की सुरक्षा के साथ-साथ वन्य प्राणियों की भी सुरक्षा करनी चाहिए।

सरकार के पास हाथियों के विस्थापन और सुरक्षा के लिए कोई प्लान नहीं 

करीब 4 साल से हाथी झारखंड और कर्नाटक से आते रहे हैं।  इस बीच क्या सरकार ने उन वन समितियों से कोई चर्चा की या उन आदिवासियों से चर्चा की या उनके साथ कोई बैठक कर हाथियों के विस्थापन की बात कही? हाथियों का किस तरह से विस्थापन करना है, उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार ने किसी भी तरह की कोई प्लान नहीं बनाया।

जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को तत्काल इस मामले में संज्ञान लेते हुए वन्य समितियों के साथ आदिवासियों से चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने इल्जाम लगाते हुए कहा कि सरकार वन्य प्राणी और आदिवासी विरोधी सरकार है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई करनी चाहिए, फिर चाहे वह अधिकारी हो या उसका कुप्रबंध।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m