भुवनेश्वर : दिवाली की रात यूनिट 1 मार्केट बिल्डिंग में भूमिगत बाजार में भीषण आग लगने से कई कपड़े की दुकानें जलकर राख हो गईं। आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।
दिवाली के त्योहार के बीच गुरुवार देर रात मार्केट बिल्डिंग से यूनिट 1 हाट तक जाने वाले भूमिगत मार्ग में आग लग गई। आग की लपटें फैलने के साथ ही इलाके में कई कपड़े की दुकानें जलकर खाक हो गईं। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “जब आग लगी, तब हम अपने घरों में थे। मुझे नहीं लगता कि किसी पटाखे या मिट्टी के दीये की वजह से यह हादसा हुआ। शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से ऐसा हुआ।”

सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। आग बुझाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियों को लगाया गया। राजधानी पुलिस भी मौके पर पहुंची। सूत्रों ने बताया कि स्थिति पर काबू पाने में करीब चार घंटे लग गए। हालांकि नुकसान का आकलन अभी किया जाना बाकी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आग में लाखों रुपये का कीमती सामान नष्ट हो गया, क्योंकि दुकानें एक-दूसरे के काफी नजदीक थीं और उनमें ज्यादातर साड़ियां और कपड़े की दुकानें थीं, जिससे आग तेजी से फैल सकती थी।
- भावनाओं में बहीं महिला थानेदार, पुलिस मैनुअल की लांघीं सीमाएं, नियमों की अनदेखी पर उठे सवाल
- CG Morning News : दिल्ली दौरे से लौटेंगे मुख्यमंत्री साय, ननों की गिरफ्तारी मामले पर NIA कोर्ट आज सुनाएगी फैसला, भाजपा कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान, पढ़ें और भी खबरें
- यूपी वाले हो जाए सावधान! प्रदेश के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- वाटरफॉल में नहाने के दौरान बड़ा हादसा, 3 स्कूली बच्चों की मौत, परिवार में पसरा मातम
- Bharatmala Project Scam in Chhattisgarh: भारतमाला घोटाले की जांच में देर चारों जांच टीमें 4 अगस्त को तलब