आने वाले समय में पंजाब में सरकारी बसों में सफर करना और आसान और सुरक्षित होने वाला है। पंजाब सरकार पी.आर.टी.सी. के बेड़े में करीब 577 नई बसें शामिल करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों अनुसार 400 से अधिक बसों के लिए टैंडर जारी किए जा चुके है।
कयास लगाए जा रहे है कि पी.आर.टी.सी. को जनवरी 2025 में 200 बसें मिलेंगे जबकि अन्य बसे मई महीने तक सड़क पर उतारी जाएंगी। इसके अलावा सरकारी ठेके पर काम करते कर्मचारियों को पक्का करने की रणनीति बनाई जा रही है। जल्द ही इस संबंधित प्रस्ताव तैयार करके मंत्रिमंडल में लाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक पंजाब सरकार इस समय सरकारी बस सेवा को मजबूत करने में लगी हुई है। इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए सरकारी बसों को प्राईवेट बसों की तर्ज पर सुधारा जा रहा है। मौजूदा समय की बात करें तो PRTC के पास 704 के करीब बसें है, जो अब बढ़ कर 1100 हो जाएंगी।
इसके साथ ही लोगों को रोजाना 1.25 करोड़ रुपए की बस सेवा मुहैया करवाई जाती है। पी.आर.टी.सी. ने साल 2021-22 के मुकाबले साल 2023-24 में 263.39 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई का रिकार्ड बनाया है। 2022-23 की आमदन बढ़कर 870.48 करोड़ रुपए हो गई है।
- ‘RJD का पूरा कुनबा राजनीति के आकाल मुत्यु का शिकार…’, मनोरमा देवी की जीत पर नीरज कुमार का राजद पर बड़ा हमला
- विजयपुर में कांग्रेस की जीत पर विधायक बाबू जंडेल का बड़ा बयान, कहा- रामनिवास रावत ने लोकतंत्र की हत्या की, जनता ने सिखाया सबक
- MahaYuti Press Conference: एकनाथ शिंदे, फडणवीस और अजीत पवार ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई फिर बोले- यह महायुति की रिकॉर्ड तोड़ जीत
- भोपाल में पुलिस अस्पताल का लोकार्पणः सीएम डॉ मोहन बोले- भगवान के बाद जीवन देना अस्पताल से ही संभव
- Majhawan By-Election Result 2024: मझवां में हर राउंड में बदला खेल, अंत में बीजेपी ने मारी बाजी, सुचिस्मिता मौर्य ने सपा को दी शिकस्त