अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। वहीं महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट की। इस बात से नाराज लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। मामले में पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने पर पूर्व पार्षद (महिला) और उसके बेटा और बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह पूरा मामला धनपुरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात वार्ड क्रमांक 20 संग्राम सिंह दफाई में जुआ खेलने की सूचना मिली। जिस पर धनपुरी पुलिस पार्टी ने दबिश देकर कुछ जुआरियों को पकड़ा। पुलिस का आरोप है कि जुआ खेलते वाशु सिंह को पकड़ा तो उसके परिवार के लोगों को नागवार गुजरा और पुलिस से विवाद करने लगे। धनपुरी पुलिस इस मामले में नोटिस तामील करने गई पुलिस पार्टी पर पूर्व पार्षद जनक नंदनी सहित उनके बेटे और दोनों बेटियों ने हमला कर दिया। मौके पर पुलिस जान बचाकर बैरक वापस लौट आई।
ये भी पढ़ें: सौतन बनी शैतान: दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी पर चाकुओं से किया हमला, चेहरे-शरीर पर किए कई वार, इस बात को लेकर हुआ विवाद
धनपुरी पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में पूर्व पार्षद सहित दो बेटा बेटी पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं महिला व बेटियों का आरोप है कि धनपुरी पुलिस ने जुआ खेलने के मामले का आरोप लगाते हुए उनके बेटे को पकड़ने आई थी। पुलिस उनके घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट की। इसी बात से नाराज लोगों ने थाने का घेराव कर दिया।
ये भी पढ़ें: इंदौर में ट्रक ड्राइवर की हत्या: पत्थरों से कुचलकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस दूसरे पक्ष की शिकायत लेकर मामले की जांच कर रही है। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि एक मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई है। शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में कार्रवाई की गई है। फिलहाल जांच की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक