रांची। झारखंड सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलका तिवारी को राज्य की नई मुख्य सचिव नियुक्त किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इस नियुक्ति की पुष्टि की है और कार्मिक विभाग ने इसे लेकर आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है. अलका तिवारी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और उनके रिटायरमेंट की तिथि 30 सितंबर 2025 है. गौरतलब है कि एल खियांग्ते, जो लगभग 11 महीने तक मुख्य सचिव के पद पर रहे, 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए थे. राज्य सरकार ने उन्हें तीन महीने का एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा था, लेकिन इस पर कोई आदेश नहीं आया.
एल खियांग्ते के रिटायरमेंट के बाद मिली जिम्मेदारी
एल खियांग्ते के रिटायर होने के बाद वरिष्ठता के आधार पर अलका तिवारी को मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. अलका तिवारी हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मुक्त होकर वापस झारखंड आईं और राज्य के अपर मुख्य सचिवों में सबसे वरिष्ठ होने के नाते उन्हें इस पद के लिए चुना गया.
कौन हैं आईएएस अलका तिवारी?
अलका तिवारी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जिनका कार्य अनुभव काफी व्यापक है. वे भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के पद पर कार्य कर चुकी हैं. इसके अलावा, वे जनजाति आयोग में सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक