Border–Gavaskar Trophy: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी है। दोनों दिग्गज लंबे समय से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद मुंबई में भी विराट और रोहित ने निराश किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा महज 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जब मैट हैनरी ने उन्हें स्लिप में खड़े टॉम लैथम के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, विराट कोहली केवल 4 रन पर रन आउट हो गए। इन दोनों की खराब फॉर्म ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए टेंशन बढ़ा दी है।

भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह दौरा भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के आखिरी मैच समेत कुल छह टेस्ट खेलने हैं, जिनमें से चार मैच जीतना और दो ड्रॉ कराना अनिवार्य है। ऐसे में, यदि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी विराट और कप्तान रोहित का खराब प्रदर्शन जारी रहा तो भारत का WTC फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है।

काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं भारतीय कप्तान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 7 मार्च 2024 को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 6 और 5 रन, कानपुर टेस्ट में 23 और 8 रन की पारी खेली। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 2 रन पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 52 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए, लेकिन पुणे टेस्ट में फिर निराश किया। पुणे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 0 और दूसरी में 8 रन बनाए।

जुलाई 2023 में विराट ने जड़ा था आखिरी शतक

वहीं, भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। इस मुकाबले में विराट ने पहली पारी में 121 रन की पारी खेली, जो उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक था। तब से लेकर अब तक 35 वर्षीय कोहली ने कोई शतक नहीं लगाया है।

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल:

  • 22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
  • 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
  • 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
  • 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
  • 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

ट्रैवलिंग रिजर्व

मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H