विक्रम मिश्र, लखनऊ. मीरापुर उपचुनाव में भाजपा गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी चुनावी रण में तैनात है. जिसकी जीत का समीकरण सेट करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी के मुखिया और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी 6 नवंबर को तीन गांवों में चुनावी प्रचार सभा को संबोधित करेंगे. 9 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी मोरना या फिर मीरापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ 4 नवंबर को भाजपा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मीरापुर में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे.
मीरापुर उपचुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीयों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मीरापुर विधानसभा के रहने वाले गुरबिंदर बताते हैं कि दीपावली के दिन उनके गांव में नेताओं का तांता लगा रहा. जबकि हर घर मे नेता मिलने के लिए आए. जिसको कभी क्षेत्र में देखा नहीं वो भी अपनापन का एहसास करवा गया. सविता की मानें तो इस दीपावली में घर के काम और नेताओं के आवभगत में उनका पूरा दिन बीता. सविता के घर में 30 वोट है, जबकि इससे पहले उनके ससुर गांव के प्रधान भी रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- सांसद चंद्रशेखर आजाद को ‘जातिगत उत्पीड़न’ की चिंता, CM आदित्यनाथ योगी को लिखा पत्र, कही ये बातें…
सभी प्रत्याशी अपने संशाधनों से नुक्कड़ सभाओं के अलावा घर-घर वोट मांगते हुए दिख रहे हैं. 4 नवंबर को मीरापुर के बैंक्वेट हाल में सुबह 11 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे और बूथ स्तर पर जीत का मंत्र देंगे. 6 नवंबर को केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी प्रत्याशी मिथलेश पाल के पक्ष में जाट बाहुल्य गांव धीराहेड़ी, भोकरहेड़ी और नानूखेड़ा चुनाव प्रचार कर जनसभा करेंगे. 9 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी के साथ जनसभा में रहेंगे. मुख्यमंत्री की जनसभा मोरना या फिर मीरापुर में प्रस्तावित है.
इसे भी पढ़ें- सरकारी कार्यालयों पर लगेगा सोलर पैनल: सरकार ने बनाई योजना, कर्मचारियों को भी अनुदान पर मिलेंगे कनेक्शन
11 नवंबर को जयंत चौधरी लगभग आधा दर्जन गांवों में रोड शो करेंगे. इसके अलावा 6 नवंबर को प्रदेश सरकार के होमगार्डस मंत्री धर्मवीर प्रजापति भी गांव-गांव में जनसंपर्क कर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को रिझाएंगे. आपको बता दें कि 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना होगी. मीरापुर उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा, बसपा प्रत्याशी शाहनजर, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन, एआईएमआईएम के प्रत्याशी मोहम्मद अरशद सहित 11 प्रत्याशी चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक