कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ लागू करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, इसमें (‘वन नेशन वन इलेक्शन’) शंका कहां है? देश में फॉरेन एक्सचेंज कितना बढ़ गया है? देश में एक्सपोर्ट कितना बढ़ गया है?

गिरिराज सिंह ने कहा कि, 19 लाख करोड़ का था, 80 लाख करोड़ से ऊपर चला गया है. पूरी दुनिया का विकास और भारत के विकास की तुलना करे तो, आज भारत दुनिया में सबसे तेजी रफ्तार से विकसित होने वाला राष्ट्र बन गया है. इसलिए अब एक देश एक कानून की जरूरत है, अब कई राज्यों में NRC भी लाने की जरूरत है, जहां जरूरत होगा वहां पर लागू होगा.

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

बांग्लादेश में पुजारीयो के साथ घटना पर गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘मैं इसलिए कह रहा हूं कि अखिलेश यादव केवल नारों से नहीं होगा, जो आप कह रहे हैं जुटोगे तो जीतोगे हिंदुओं को बांट करके और मुसलमान को साथ लेकर के चुनाव जीत जाओगे, लेकिन भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश की स्थिति बनाने की योजना है.’ उन्होंने कहा कि, ‘कश्मीर की सरकार फाऊंडेशन डे का बहिष्कार करें या सम्मान करें. हमें उसके सम्मान को बढ़ाना है. वह तो आतंकवादियों के साथ अपने आप को रखेंगे.’

ये भी पढ़ें- ‘सलमान खान को मारे या जिसे मारना है मारो’, धमकी के बाद बदले पप्पू यादव के सुर, FB पर लाइव आकर कही ये बात

उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा

बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘चारों सीट एनडीए जीतेगी. टुकड़े-टुकड़े जो गैंग वाले पार्टी हैं, कभी महिलाओं को सम्मान नहीं कर सकते. पहले भी नहीं कि अब भी नहीं करेंगे.’ बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में भी चुनाव हो रहा है. वहां भी एनडीए अपना दावा पेश कर रही है. उधर’ तेजस्वी यादव ने भी झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार फिर से बनाये जाने का दावा किया है. इस पर गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि ‘बोलने में किसी को रोक है.’

ये भी पढ़ें- BPSC ने जारी किया प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक का रिजल्ट, 42,918 अभ्यर्थी सफल, जानें कितना मिलेगी सैलरी?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H