शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे है। प्रदेश के सभी संभाग, जिले, तहसील व गांवों में गौशालाओं में गोवर्धन पूजा के लिए शासकीय कायक्रमों का आयोजन हो रहा है। वहीं सीएम भोपाल, ग्वालियर में गोवर्धन पूजन करेंगे. भोपाल के रविन्द्र भवन में गोवर्धन राज्य स्तरीय पूजन, ग्वालियर के भारत नगर और लाल टिपारा की गौ शाला में गोवर्धन पूजन कर संस्कृति विरासत और गौ संवर्धन के संदेश देंगे।

कांग्रेस ने सीएम के फैसले पर सवाल उठाए हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सड़कों पर घूम रही गायों की रक्षा की मांग की है। इसी के साथ उन्होंने कहा है कि गोवर्धन पूजा करना अच्छी बात है लेकिन सरकार को गौ रक्षा की ओर भी कदम उठाने चाहिये। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि- मैं मुख्यमंत्री के गोवर्धन पूजा को सकारात्मक लेता हूं। लेकिन सिर्फ इवेंट के लिए यह कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। आज गाय सड़कों पर हैं। गौशाला के नाम पर करोड़ों रुपया का फंड दिया जाता है। कर्नाटक पर आरोप प्रत्यारोप भाजपा करे, लेकिन जो मध्य प्रदेश में वादे किए थे उसका जवाब कौन देगा।

Read more: गोवर्धन पूजा पर गोशाला पहुंचे CM डॉ. मोहन: गायों को भोजन खिलाकर लिया आशीर्वाद,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m