तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष बीआर नायडू ने कहा कि मंदिर परिसर में काम करने वाले सभी हिंदू होने चाहिए. TDP के नेतृत्व वाली आंध्र प्रदेश सरकार ने बुधवार, 30 अक्टूबर को 24 सदस्यों का एक नया बोर्ड गठित किया, जो दुनिया में सबसे अमीर मंदिर का प्रशासन करेगा.
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने TTD बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष बीआर नायडू के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ कानून को TTD के नए चेयरमैन के बहाने उन्होंने आलोचना की है.
दिल्ली में 10 साल बाद दिवाली के अगले दिन की हवा रही सबसे साफ, जानिए क्यों
असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “TTD बोर्ड के अध्यक्ष बीआर नायडू ने कहा कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अध्यक्ष का कहना है कि तिरुमाला में केवल हिंदुओं को ही काम करना चाहिए.” लेकिन मोदी सरकार चाहती है कि गैर-मुस्लिम लोगों को वक्फ बोर्ड और वक्फ काउंसिल में शामिल होना चाहिए. हिंदू बंदोबस्ती कानूनों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि केवल हिंदू ही इसके सदस्य होने चाहिए. एक व्यक्ति के लिए सही नियम दूसरे व्यक्ति के लिए भी सही होना चाहिए, है न?
बीआर नायडू ने अध्यक्ष बनने के बाद कहा, “तिरुमाला में काम करने वाला हर व्यक्ति हिंदू होना चाहिए. यह मेरा पहला प्रयास होगा. इसमें कई मुद्दे हैं. हमें इस पर गौर करना होगा.”
NCP नेता नवाब मलिक : दाऊद इब्राहिम से जोड़ा मेरा लिंक , मानहानि केस दर्ज कराऊंगा…
उन्होंने कहा कि वह आंध्र प्रदेश सरकार से मिलकर अन्य धर्मों से जुड़े कर्मचारियों के भविष्य पर चर्चा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) देने या उन्हें दूसरे विभागों में स्थानांतरित करने पर विचार करेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक