रायपुर/दिल्ली। देश के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का मिलना तय हो गया है, लेकिन 4 अगस्त से वक्त मांग रहे छत्तीसगढ़ कांग्रेसियों को राष्ट्रपति ने अभी तक वक्त नहीं दिया है। बावजूद इसके प्रदेश कांग्रेस के नेता फिलहाल दिल्ली में ही मुलाकात के लिए डटे हुए हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि राष्ट्रपति से मुलाकात हो जाए जिससे हम प्रदेश भाजपा सरकार की शिकायत कर सके। लेकिन राष्ट्रपति महोदय ने हमें अब तक वक्त नहीं दिया है, जबकि हमने 4 अगस्त को राष्ट्रपति भवन पत्र भेजकर मिलने के लिए वक्त मांगा था। हमें यह भी जवाब नहीं दिया जा रहा कि मिलेंगे भी या नहीं।
उम्मीद है कि राष्ट्रपति जी जरूर हमें मुलाकात का समय देंगे। हम सभी कांग्रेसी राष्ट्रपति भवन से मिलने वाले संदेश का इंतजार कर रहे हैं। अभी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के यहां छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेसी इक्कठा हो रहे हैं। दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देने आए सभी कांग्रेसियों के लिए पुनिया जी ने लंच रखा है। प्रदेश कांग्रेस यहां लंच करने तक राष्ट्रपति भवन से मिलने वाले संदेश का इंतजार करेंगे। अगर कोई जवाब नहीं मिला तो देर शाम कांग्रेसी छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।