महासमुंद. बालिका दिवस के अवसर पर गुरुवार को बाल मित्र पुलिसिंग व कम्युनिटी पुलिसिंग “हमर पुलिस हमर संग” के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम ‘सेल्फ डिफेंस’ को गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया हैं. संस्था के एशिया हेड मनीष विश्नोई ने इसके लिए महासमुंद की पूर्व एसपी नेहा चम्पावत, वर्तमान एसपी संतोष सिंह, महिला आरक्षक अन्नू भोई व बाल मित्र रोशन डेविड को इस ट्रेनिंग को देने के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया.

महासमुंद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि जिले में चाइल्ड फ्रेंडली पुलिंसिग कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें ‘हमर पुलिस, हमर संग’ के तहत पिछले कई सालों से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग और यातायात, साइबर क्राइम, नशीली पदार्थों के सेवन, लैंगिक अपराध, गुड टच बैड टच जैसे विषयों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले साल महासमुंद पुलिस को चाइल्ड फ्रेन्डली पुलिसिंग कार्यक्रम के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को उपराष्ट्रपति वेकैया नायड ने नई दिल्ली में चैम्पियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया था.

पुलिस अधिकारियों, बालमित्रों और प्रतिभावान बच्चों का किया सम्मान

महासमुंद टाउनहाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद चन्दूलाल साहू थे. अध्यक्षता विधायक महासमुंद विनोद चन्द्राकर ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर महासमुद सुनील जैन, नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल सहित जिले के गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे व पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कुछ प्रतिभाशाली बालिकाओं, बालमित्रों व पुलिस अधिकारियों का भी सम्मान किया गया.