छतरपुर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां 120 की स्पीड से थार गाड़ी पेड़ से जा कर टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण हुई कि गाड़ी चकनाचूर हो गई। वहीं तीन युवक घंटों उसी में फंसे रहे। लोगों कि मदद से तीनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

MP में बड़ा हादसा: दो बाइक की आपस में भिड़ंत, 2 बच्चों समेत 3 की मौत, दो घायल अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग

घटना सिविल लाइन थानाक्षेत्र के पन्ना रोड पैराडाइज कॉलोनी के गेट नंबर 2 के सामने की है। जानकारी के अनुसार, कार रेसिंग के चक्कर में यह भयानक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में ट्रैफिक अधिकारी के बेटे सहित 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। थार में फंसे घायलों को घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस कि मदद से जैसे तैसे बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।

गोवर्धन पूजा पर सियासतः PCC चीफ ने CM को लिखा पत्र- पूजा अच्छी बात लेकिन गौ रक्षा के भी कदम उठाने चाहिए

बताया जा रहा है कि गाड़ी चलाने वाला युवक करीब 1 घंटे तक गाड़ी में ही फंसा रहा। घटना में घायल सभी का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m