दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में जमीनी विवाद में घायल एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। खून से लथपथ शख्स ने दम तोड़ दिया। पत्नी के आंसू सूखे नहीं कि प्रबंधन ने उसे एक और दर्द दे दिया। 5 महीने की गर्भवती महिला से खून से सना बिस्तर साफ कराया, जो उसके पति के लेटने से गंदा हो गया था।

पुलिस ने अशासकीय संस्थानों में नगद भुगतान किया बंदः अब पेमेंट होगा ऑनलाइन, 1 जनवरी 2025 से लागू होगी नई व्यवस्था, PHQ से आदेश जारी

गरीब महिला ने रोते हुए सफाई की। पत्थर दिल स्टाफ उसे खड़े होकर यह बताता रहा कि और कहां खून लगा है। इसका वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया और अस्पताल की मानवीयता पर सवाल खड़े होने लगे। जिसके बाद CMHO ने सभी स्टाफ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं, स्वास्थ्य केंद्र की नर्सिंग ऑफिसर और आया को निलंबित करने करने के साथ मेडिकल ऑफिसर को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।

‘गाय हिन्दू-मुस्लिम में अंतर नहीं करती’, CM डॉ. मोहन ने अल्पसंख्यकों के गाय पालने पर कही ये बात, गोवर्धन पर्व पर किए बड़े ऐलान, गोकशी करने पर 7 साल की सजा

डिंडोरी सीएमएचओ Dr रमेश मरावी ने इस मामले में बताया कि “सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाडासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बजाग में दिवंगत की पत्नी से चिकित्सालय का बिस्तर साफ कराया जाना मालूम हो रहा है। चिकित्सालय स्टॉफ का कृत्य अत्यंत आपत्तिजनक है। इस कारण सभी स्टाफ को नोटिस मिलने के तत्काल बाद अपना स्पष्टीकरण, तथ्यात्मक कारणों के साथ जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। समय सीमा में प्रति उत्तर नहीं मिलने या स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने की दशा में कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

चलती ट्रेन में चढ़ रहे नाबालिग का हैंडल से फिसला हाथ, फरिश्ता बनकर पहुंचा RPF जवान, इस तरह बचाई जान, देखें Video

सीएमएचओ का कहना है कि इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो, इसको लेकर सख्ती के साथ जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में निर्देश जारी किए जा रहे हैं। अगर ऐसा दोबारा हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हत्या से फैली सनसनीः जुआ फड़ का विरोध करने पर पांच बदमाशों ने चाकूओं से गोदकर उतारा मौत के घाट

यह है पूरा मामला

लालपुर गांव में रहने वाले धरम सिंह का अपने ही रिश्तेदारों के साथ जमीन को लेकर सालों से विवाद चल रहा था। दिवाली पर वह अपने बेटों शिवराज और रघुराज के साथ फसल काटने खेत में पहुंचा था। तभी कुछ लोग उनसे विवाद करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी। धरम सिंह और रघुराज ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। वहीं, शिवराज को अस्पताल ले गए, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यहां बिस्तर पर खून लगने के बाद अस्पताल ने मृतक की गर्भवती पत्नी से बेड साफ करने के लिए कहा। 

इन्हें थमाया नोटिस

कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ रमेश मरावी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासरई (बजाग) के सभी स्टाफ जिसमें चिकित्सा अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, स्टॉफ नर्स राजकुमारी मरकाम, आया छोटी बाई ठाकुर, आशा सहयोगी ग्राम पथ्थरकुचा विकासखण्ड बजाग मीरा को नोटिस जारी किया गया है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m