IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में चल रहा है. इस मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 36 गेंदों पर 50 रन पूरे करके एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जानिए…

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें टीम इंडिया का सबसे खतरनाक विकेटकीपर बैटर माना जाता है. मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जब टीम इंडिया मुश्किल में थी तो पंत ने मोर्चा संभाल और कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. उन्होंने तूफानी बैटिंग करते हुए 36 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी और खेल का नक्शा ही बदल दिया.

IND vs NZ: मुश्किल कंडीशन में आए और छाए

खेल के पहले दिन भारत ने 84 रनों पर अपने 4 विकेट खो दिए थे. दूसरे दिन का खेल शुरू होना था. सबकी नजर पंत और गिल पर थी. दोनों ने तेज शुरुआत दिलाई और 5वें विकेटक के लिए 96 रन जोड़े. पंत 59 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाकर कीवी गेंदबाजों के होश उड़ा डाले.

पंत ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

पंत अब टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पंत  की 60 और शुभमन गिल की 90 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई है. भारत को सिर्फ 28 रनों की लीड मिली.

शनिवार को टीम इंडिया ने 86/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया और आखिरी 6 विकेट 177 रन बनाने में खो दिए. अब कीवी टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी है.

IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), डवेन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क