कुंदन कुमार, पटना. BPSC Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग BPSC द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के लिए आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में कुल 42,918 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, 1.50 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सफल होने वाले सभी शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.

तेजस्वी यादव ने कही ये बात

तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘प्रधान शिक्षक परीक्षा में सफल होने वाले सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएं. देश के इतिहास में प्रथम बार हमने विगत वर्ष आज ही के दिन 𝟐 नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟑 की ऐतिहासिक तारीख को रिकॉर्ड बनाते हुए गांधी मैदान से एक राज्य में, एक दिन में, एक विभाग में, एक साथ 𝟏 लाख 𝟐𝟎 हजार 𝟑𝟑𝟔 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे.’

‘लाभान्वित होते रहेंगे लाखों अभ्यर्थी’

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि, ‘अगस्त 𝟐𝟎𝟐𝟐 में सरकार में आने के बाद हमने मात्र 𝟏𝟕 महीनों में 𝟓 लाख नियुक्तियां की तथा विभिन्न विभागों में 𝟑 लाख से अधिक नियुक्तियां प्रक्रियाधीन करवायी. हमारी पहल, प्रयत्न व प्रेरणा से प्रथम बार बिहार में नौकरी मिलने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किए जाने लगे, जिसका अनुसरण भारत सरकार ने भी करना प्रारंभ किया.’

ये भी पढ़ें-  3 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा का आयोजन, सामूहिक विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होंगे CM नीतीश कुमार

तेजस्वी ने कहा कि, ‘हमने 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में युवा जोश, नयी सोच, नई दृष्टि और नए विजन के साथ नौकरी-रोजगार प्रदान करने एवं नियुक्ति प्रक्रिया के जो मापदंड स्थापित किए उससे लाखों अभ्यर्थी लाभान्वित होते रहेंगे.’

क्रेडिट लेने की कोशिश

बता दें कि इस परीक्षा में कुल 42,921 शिक्षक पास हुए हैं. इसमें प्राथमिक के लिए 36,947 प्रधान शिक्षक सफल हुए हैं. वहीं, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर के लिए 5,971 शिक्षक सफल हुए हैं. तेजस्वी के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि वह एक बार फिर शिक्षक भर्ती का क्रेडिट ले रहे हैं. गौरतलब है कि तेजस्वी पर ये आरोप एनडीए दल के नेता लगाते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- भाइयों ने बहन की मौत का लिया दर्दनाक बदला, 6 महीने बाद जीजा को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H