उत्तरकाशी. आज (शनिवार) को विधि-विधान से गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए. इस दौरान धाम हर-हर गंगे..जय मां गंगे के जयकारों से गूंज उठा. वहीं अब मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन पड़ाव मुखबा स्थित गंगा मंदिर में होंगे.
जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व पर दोपहर 12.14 बजे बंद कर किया गया. मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि शुक्रवार को दीपोत्सव के साथ मां भगवती गंगा के गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. मां गंगा की उत्सव मूर्ति को डोली यात्रा के साथ शीतकालीन पड़ाव मुखबा लाया जाएगा. जहां श्रद्धालु दर्शन और पूजा अर्चना कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- एक्शन में धामी सरकार: 118 डॉक्टरों की होगी सेवा समाप्ति, जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
सुरक्षा के बीच आज मां गंगा की डोली ढोल-दमाऊ, आर्मी बैंड और मां गंगा के जय-जयकारों के साथ गंगोत्री से मुखबा गांव के लिए रवाना हुई. मां गंगा का रात्रि विश्राम आज मां चंडी देवी (मार्कण्डेय पूरी) मंदिर में होगा. कल मां गंगा की उत्सव डोली भैयादूज के पर्व पर अपने मायके मुखबा (मुखीमठ) पहुंचेगी. शीतकाल में श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन और पूजा-अर्चना मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा स्थित गंगा मंदिर में कर सकेंगें. गौरतलब है कि यमुनोत्री धाम के कपाट रविवार को भैयादूज पर्व पर दोपहर 12.05 बजे पर बंद होंगे.
इसे भी पढ़ें- ‘बाबा केदार’ के शरण में पहुंचे CM धामी: दर्शन कर की पूजा-अर्चना, कहा- चारधाम यात्रा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक