जालंधर. पंजाब के अलग-अलग शहरों में आगजनी की घटना सामने आई है। देखते ही देखते आग ऐसा विकराल रूप लेली की इसे काबू में पाने के लिए बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा। आज पास का इलाका आग की लपटों से लाल नजर आने लगा, नुकसान की बात करे तो यह ऐसा हुआ कि लोगों का दिवाली में दिवाला निकल गया।
पंजाब के लुधियाना में दीपावली की रात 46 जगह आग लगी, जिसमें तीन बच्चों समेत 37 लोग झुलसे हैं। इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है। आग बहुत ही भयानक तरह से लगी थी, लोगों को बचने का मौका नहीं मिला और चारों तरफ अफरातफरी मच गई।
मोगा में भी आग लगने की घटना सामने आई है जिसमें भारी नुकसान हुआ है। यह आग पुरानी दाना मंडी में आतिशबाजी से रेडीमेड की दुकानों में लगी है। आग की लपटों से दुकानें जलती नजर आईं। जैसे ही लोगों को इस बात की खबर मिली तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को और अग्निशमन फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर बड़ा नुकसान हुआ है। आग की लपट देखते ही लोगों का वहां जाम लग गया और किसी तरह आग को काबू में किया गया। लेकिन आज इतनी भयंकर थी कि इसे बड़े ही मुश्किल के साथ बुझाया गया है।

इसी तरह जालंधर बस्ती शेख स्थित बैडमिंटन निर्माण इकाई चावला स्पोर्टस फैक्ट्री में आग से भारी नुकसान हुआ है। बस्ती शेख बहुत सघन इलाका है, यहां आग की लपटें बेहद तेजी से बढ़ी और फैलने लगीं। आग को देख कर आसपास के घरों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में डट गई।
- ग्रीन पटाखों को सुप्रीम कोर्ट की अनुमति पर CM रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों से की अपील, कहा- पटाखे फोड़ें लेकिन पर्यावरण का ध्यान रखें
- भूपति के आत्मसमर्पण पर महाराष्ट्र सीएम फडणवीस का उद्घोष, ‘नक्सली आंदोलन के अंत की शुरुआत’ छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- नक्सलियों को समझ आ गया जीना है मरना नहीं…
- पुलिस लिखी बोलेरो से आई नकली पुलिस! 6 घंटे तक अगवा कर पीटा, 18500 रुपए और मोबाइल लूटे, थाने में Police ने भी 7 घंटे तक पीड़ितों को बिठाए रखा
- पंजाब राज्यसभा चुनाव में जाली हस्ताक्षर का मामला : चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस आमने-सामने
- Tejashwi Yadav Nomination: राघोपुर सीट से नामांकन करने पहुंचे तेजस्वी यादव, साथ में पिता लालू- मां राबड़ी और बहन मीसा भारती मौजूद