मुंबई। शिवसेना नेता शाइना एनसी पर टिप्पणी कर शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. देश में महिलाओं के सम्मान को पार्टी के हिसाब से नहीं देखा जा सकता. वहीं शाइना एनसी ने उनसे माफी मांगने की बजाए जनता से माफी मांगने की बात कही है.
शाइना एनसी को सांसद अरविंद सावंत ने मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र में इम्पोर्टेड माल की संज्ञा दी थी. इस पर बवाल मच गया था, और शाइना एनसी ने थाने में जाकर बाकायदा सांसद सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. इसके बाद भी मामला थमता न देख सांसद अरविंद सावंत ने मीडिया में बयान जारी किया.
उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन से ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मैंने एक महिला का अपमान किया है, मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं किया. मुझे जानबूझकर अलग अर्थ देकर निशाना बनाया जा रहा है. फिर भी अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.
वहीं शाइना एनसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में कहा कि उबाठा गुट के सांसद अरविंद सावंत ने 29 अक्टूबर 2024 को एक मीडिया चैनल पर मेरे लिए ‘माल’ शब्द का प्रयोग किया. हमारी संस्कृति में महिलाओं को शक्ति के रूप में देखा जाता है. माँ मुम्बादेवी, हम सबकी प्रेरणास्त्रोत हैं. इस तरह का बयान अस्वीकार्य है और यह अपमान न केवल मेरा है, बल्कि महाराष्ट्र की समस्त महिलाओं का भी है.