Ajmer Panther Attack: राजस्थान में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। उदयपुर के बाद अब अजमेर के पुष्कर इलाके में पैंथर का मूवमेंट सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों और पुष्कर पशु मेले में आए व्यापारियों में दहशत फैला दी। शनिवार को, पुष्कर पशु मेले के पहले ही दिन, गनाहैड़ा गांव में पैंथर ने एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
गांव में दहशत
गनाहैड़ा गांव के निवासियों ने पैंथर को देखकर तुरंत वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद विभाग की टीम ने खोज अभियान शुरू किया। इसी बीच, गांव के ब्रह्मा रावत पर अचानक हुए पैंथर के हमले से वह घायल हो गए। रावत के हाथ और पैरों पर पैंथर के नुकीले पंजों के गहरे जख्म हो गए हैं, जिससे इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है।
जंगलों में गश्त बढ़ी
वन विभाग ने पैंथर की तलाश के लिए आसपास के जंगलों में गश्त बढ़ा दी है और पिंजरे लगाकर उसे पकड़ने की योजना बनाई जा रही है। अनुमान है कि पैंथर आसपास के डियर पार्क में बड़ी संख्या में मौजूद हिरणों का शिकार करने के इरादे से इस क्षेत्र में आया हो सकता है।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
गांव के निवासी गणपत का कहना है कि ग्रामीणों ने सुबह ही पैंथर के मूवमेंट की सूचना वन विभाग को दे दी थी। बावजूद इसके, विभाग ने तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे पांच घंटे बाद पैंथर ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं और स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- छत्तीसगढ़: नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दामाखेड़ा आश्रम में हुए हमले पर जताया रोष, कहा- सत्यनाम की धरती पर लगातार हिंसक वरदातों से प्रदेश शर्मसार
- रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: त्योहारी सीजन में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
- UP Constable Recruitment 2024: पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक
- ग्वालियर में गोवर्धन महोत्सव में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन: गोबर से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन, कहा- गौ सेवा से प्रदेश और समाज की उन्नति होगी
- CG Transfer News: सहकारिता विभाग में बड़ा फेरबदल, सहायक आयुक्त से लेकर उप आयुक्त स्तर के अफसर हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट