Ajmer Panther Attack: राजस्थान में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। उदयपुर के बाद अब अजमेर के पुष्कर इलाके में पैंथर का मूवमेंट सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों और पुष्कर पशु मेले में आए व्यापारियों में दहशत फैला दी। शनिवार को, पुष्कर पशु मेले के पहले ही दिन, गनाहैड़ा गांव में पैंथर ने एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

गांव में दहशत
गनाहैड़ा गांव के निवासियों ने पैंथर को देखकर तुरंत वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद विभाग की टीम ने खोज अभियान शुरू किया। इसी बीच, गांव के ब्रह्मा रावत पर अचानक हुए पैंथर के हमले से वह घायल हो गए। रावत के हाथ और पैरों पर पैंथर के नुकीले पंजों के गहरे जख्म हो गए हैं, जिससे इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है।
जंगलों में गश्त बढ़ी
वन विभाग ने पैंथर की तलाश के लिए आसपास के जंगलों में गश्त बढ़ा दी है और पिंजरे लगाकर उसे पकड़ने की योजना बनाई जा रही है। अनुमान है कि पैंथर आसपास के डियर पार्क में बड़ी संख्या में मौजूद हिरणों का शिकार करने के इरादे से इस क्षेत्र में आया हो सकता है।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
गांव के निवासी गणपत का कहना है कि ग्रामीणों ने सुबह ही पैंथर के मूवमेंट की सूचना वन विभाग को दे दी थी। बावजूद इसके, विभाग ने तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे पांच घंटे बाद पैंथर ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं और स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- 4 दिसंबर का इतिहास : भारतीय नौसेना दिवस आज… सती प्रथा खत्म होने का ऐतिहासिक एलान… जानिए इस दिन की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कांग्रेस ने पीएम मोदी का चाय बेचते AI वीडियो पोस्ट किया; नया आधार एप लॉन्च; IndiGo Airlines में तकनीकी समस्या के कारण 8 एयरपोर्ट पर 150 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल; सीएम रेवंत रेड्डी ने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयान दिया
- 04 December Panchang : आज है शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि, जानिए शुभ और अशुभ काल
- 04 December Horoscope : इस राशि के जातक कोई बड़ा फाइनेंशियल निर्णय लेने से बचें, जानिए अपना राशिफल
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 04 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन


