Ajmer Panther Attack: राजस्थान में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। उदयपुर के बाद अब अजमेर के पुष्कर इलाके में पैंथर का मूवमेंट सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों और पुष्कर पशु मेले में आए व्यापारियों में दहशत फैला दी। शनिवार को, पुष्कर पशु मेले के पहले ही दिन, गनाहैड़ा गांव में पैंथर ने एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

गांव में दहशत
गनाहैड़ा गांव के निवासियों ने पैंथर को देखकर तुरंत वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद विभाग की टीम ने खोज अभियान शुरू किया। इसी बीच, गांव के ब्रह्मा रावत पर अचानक हुए पैंथर के हमले से वह घायल हो गए। रावत के हाथ और पैरों पर पैंथर के नुकीले पंजों के गहरे जख्म हो गए हैं, जिससे इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है।
जंगलों में गश्त बढ़ी
वन विभाग ने पैंथर की तलाश के लिए आसपास के जंगलों में गश्त बढ़ा दी है और पिंजरे लगाकर उसे पकड़ने की योजना बनाई जा रही है। अनुमान है कि पैंथर आसपास के डियर पार्क में बड़ी संख्या में मौजूद हिरणों का शिकार करने के इरादे से इस क्षेत्र में आया हो सकता है।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
गांव के निवासी गणपत का कहना है कि ग्रामीणों ने सुबह ही पैंथर के मूवमेंट की सूचना वन विभाग को दे दी थी। बावजूद इसके, विभाग ने तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे पांच घंटे बाद पैंथर ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं और स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘दहशतगर्द’ का अंतः 1 लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया ढेर, कुख्यात ने सिर काटकर की थी हत्या, जानिए कैसे हुआ खात्मा…
- गणेश पंडाल को लेकर विवाद, देर रात तक चला हंगामा: ट्रैफिक व्यवस्था का हवाला देकर प्रशासन ने हटाया
- FPI और इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग के नाम पर बड़ा खेल! SEBI ने खोले 5 झूठे दावों के राज
- Chamoli cloud burst : राहत और बचाव कार्य जारी, हरमनी के पास का मार्ग खुला, थराली, देवाल और नारायणबगड़ ब्लॉक में स्कूलों की छुट्टी
- शेयर बाजार में गिरावट, लेकिन इन सस्ते Penny Stocks ने कर दिखाया कमाल! 5 रुपए से कम में दिलाया जबरदस्त रिटर्न