Rajasthan News: राजस्थान के अनीता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है। अनीता का शव अब तक निस्तारित नहीं हुआ है, और समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात पर जोर दिया है। डीसीपी राजर्षी वर्मा ने इस मुद्दे पर परिजनों और समाज के नेताओं से बातचीत की, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका।
ऑडियो रिकॉर्डिंग में आया नया एंगल
इस बीच, एक चौंकाने वाली ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, जिसमें अनीता के पति मनमोहन चौधरी और उसकी सहेली सुमन के बीच हुई बातचीत का जिक्र है। हालांकि, ईटीवी भारत ने इस ऑडियो की पुष्टि नहीं की है। रिकॉर्डिंग में सुमन मनमोहन से कहती है कि अनीता के गायब होने के पीछे तैयब अंसारी का हाथ हो सकता है और अगर उसे कुछ होता है, तो जिम्मेदार तैयब होगा। सुमन ने शक जताया कि अनीता के पास तैयब का कोई कमजोर पक्ष हो सकता था, जिससे उसने यह कदम उठाया।
पुलिस जांच की स्थिति
सूत्रों के मुताबिक, तैयब अंसारी से पूछताछ जारी है, लेकिन पूरी सच्चाई गुलामुद्दीन के पकड़े जाने के बाद ही सामने आएगी। पुलिस मानती है कि अगर तैयब और गुलामुद्दीन को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाए, तो उनकी आपसी कड़ी और हत्या के पीछे की वजह का खुलासा हो सकता है। गुलामुद्दीन की ड्राइक्लीन की दुकान अनीता के पार्लर के पास थी, जिससे शक गहरा हो जाता है कि उसने खुद के कर्ज चुकाने के लिए यह अपराध किया या वह किसी के कहने पर ऐसा कर रहा था।
27 अक्टूबर को अनीता अपने पार्लर को बंद कर ऑटो से गंगाना गांव गई थीं। उस दिन ऑटो के आगे गुलामुद्दीन अपनी एक्टिवा पर जा रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि ऑटो चालक ने अनीता को गुलामुद्दीन के घर के पास छोड़ा था। बाद में, अनीता की हत्या कर उसके शव के छह टुकड़े करने की दिल दहला देने वाली जानकारी सामने आई।
पढ़ें ये खबरें भी
- छत्तीसगढ़: नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दामाखेड़ा आश्रम में हुए हमले पर जताया रोष, कहा- सत्यनाम की धरती पर लगातार हिंसक वरदातों से प्रदेश शर्मसार
- रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: त्योहारी सीजन में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
- UP Constable Recruitment 2024: पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक
- ग्वालियर में गोवर्धन महोत्सव में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन: गोबर से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन, कहा- गौ सेवा से प्रदेश और समाज की उन्नति होगी
- CG Transfer News: सहकारिता विभाग में बड़ा फेरबदल, सहायक आयुक्त से लेकर उप आयुक्त स्तर के अफसर हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट