धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के एक गांव में शराबबंदी का बड़ा फैसला लिया है। ग्राम पंचायत ने सर्वसम्मति से गांव में शराब पीने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया है। गांव के अंदर कोई भी व्यक्ति कच्ची या पक्की शराब नहीं बेचेगा। इस फैसला का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।
निवाड़ी जिले के किशोरपुरा गांव में शराबबंदी का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। ग्रामीणों ने भगवान को साक्षी मानकर कसम ली और उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन पर्यन्त कभी शराब की बिक्री नहीं करूंगा। पंचायत ने यह भी निर्णय लिया है कि जो भी व्यक्ति गांव में शराब बेचेगा उसको 11 हजार का अर्थदंड के साथ जुर्माना देना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: VIDEO: जमीन पर लेट जाते हैं लोग, ऊपर से दड़दड़ाते हुए गुजर जाती हैं गाय, बेहद अजीब है यह परंपरा
दरअसल, पंचायत ने यह फैसला इसलिए लिया है क्यों कि गांव के युवा नशे के आदि होते जा रहे है और कुछ व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त होकर घर में बच्चों के साथ मारपीट और गाली गलौच करते है, जिससे समाज में दुष्प्रभाव पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों का मानना है कि शराब के कारण ही गांव में अपराध और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं।
ये भी पढ़ें: न हम जीते न तुम… धोक पड़वा पर्व पर निभाई परंपरा: छोटा भंवर और जानी के बीच हुई भिड़ंत, टस से मस नहीं हुए दोनों
बताया गया कि कई सालों से इस गांव में अवैध शराब बनाने और शराब पीकर झगड़ा करने की प्रथा चली आ रही है। इसके चलते गांव की महिलाएं भी पारिवारिक कलह से परेशान थी। अब गांव में शराबबंदी के फैसले से ग्रामीण भी खुश है। वहीं ग्रामीणों के इस फैसले की पूरे प्रदेश में प्रशंसा हो रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक